अम्ब (मरवाड़ी ):-जिला ऊना के अम्ब तहसील मे पड़ते मरवाड़ी गाँव मे रात्रि समय करीब 1:30 बजे एक हलवाई की दुकान मे भीषण आग लग गयी आग इतनी ज्यादा थी की स्थानीय लोगों ने पानी के टेंकरों के साथ भी बुझाने की कोशिश की.
लेकिन आग फैलती गयी बाद मे प्रगति मीडिया के पत्रकार अश्वनी कुमार ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दमकल विभाग की गाड़ी बुलाई 101 नंबर पर कॉल करके तो दमकल विभाग की गाड़ी HP39-A2979 ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया दमकल विभाग ने भी कड़ी मुशकत से आग पर काबू पाया हलवाई की दुकान मे आग कैसे लगी या लगाई गयी इसपर संदेह बना हुआ है खबर लिखने तक आग पर काबू पा लिया गया था। प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट प्रगति मीडिया
संवाददाता जतिन कुमार 9816907313
COMMENTS