बार एसोसिएशन मड़ियाहूं के अधिवक्ता मुंसिफ कोर्ट लाने के लिए हुए लामबंद।
मड़ियाहूं। मड़ियाहूँ तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को मुंसफ कोर्ट लाने के लिए तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने कहा कि “चाहे जो मजबूरी हो हमारी मांगे पूरी हो” के नारों के साथ तहसील परिसर में घूम घूम कर घंटे भर प्रदर्शन करते रहे। सैकड़ों अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार कोर्ट पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी किया और मुंसफ कोर्ट स्थापना करने की मांग किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि शाहगंज, केराकत, बदलापुर जैसे तहसीलों में मुंसफ कोर्ट की स्थापना सरकार द्वारा कर दी गई है लेकिन मड़ियाहूं में अभी तक मुंसफ कोर्ट की स्थापना नहीं करने से वादकारियों को काफी परेशानी हो रही है। 30 से 35 किलोमीटर दूर से आने वाले वादकारी 60 किलोमीटर दूर जनपद पर मुंसफ कोर्ट को देखने के लिए जाते हैं। जिससे वादकारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वकीलों ने कहा अगर शीघ्र मुंसफ कोर्ट की स्थापना मड़ियाहूं तहसील में नहीं होती है तो हम लोग धरना पर बैठने को बाध्य होगे। प्रदर्शन करने वालों में इंद्रजीत भारती, अशोक उपाध्याय, महामंत्री गुलाब दुबे, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अभय राज सिंह, संतोष सिंह, कंसराज यादव, चंद्रेश यादव, अनिसुर्रहमान मौजूद रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर



COMMENTS