नीमराणा कस्बे में भारतीय जनता पार्टी जिला अलवर उत्तर जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव एवं मुंडावर विधायक मनजीत धर्मपाल चौधरी के नेतृत्व में सरकार के जनविरोधी रवैया को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के नाम उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ! जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की है बेहाल किसान टीडीयो का हमला, इस कोरोना कालखंड में बिजली की वीसीआर बढ़े हुए बिजली के बिल और बीज खाद ने किसान को खून के आंसू रुला दिया है!
भाजपा मांग करती है कि किसानों की खराब फसल की विशेष गिरदावरी कराएं तथा ₹10000 प्रति हेक्टर तक मुआवजा प्रत्येक किसान को दिया जाए ! कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट की बढ़ोतरी करके इस संकट काल के अंदर पीड़ा पहुंचाने का काम किया है ! इस वर्ष अपराध 31 जुलाई में कुल 1 लाख 7 हजार 32 गंभीर अपराध के मुकदमे दर्ज हुए ! जिसमें से 40000 मुकदमों में ही चालानू हुआ है शेर 70000 अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं ! बाकी बलात्कारी पकड़ से बाहर है हत्या के 947 मामले दर्ज हुए इनमें से मात्र 345 में चालान पेश हुआ है ! अवैध बजरी माफियाओं का आतंक पूरे राजस्थान में भयंकर फैल रहा है !पुलिस का नारा आमजन में विश्वास अपराधियों में भय हो कांग्रेस के शासन में केवल नारा ही रह गया है अपराधी बिना डर जनता में आतंक फैला रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है ! पंचायती राज के 73 वे संशोधन के पश्चात पंचायत समिति एवं पंचायतों को वैधानिक रूप से देय राज्य एवं केंद्र वित्त आयोग की 20 हजार करोड़ रुपए की राशि ग्रामीण विकास में खर्च करने की बजाए अयंत्र जगह स्थानांतरित करके ग्रामीण विकास के कार्य को ठप कर दिया ! बेहाल युवा, गौ संवर्धन, करोना कुप्रबंधन, स्थानीय युवाओं को कंपनियों में रोजगार नहीं मिला, कपास की फसल नष्ट हो गई उसका हर किसान को मुआवजा दिया जाए ! सरकार ने अपने झगड़े में जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया है पांच सितारा होटल में 34 दिन कैद रही सरकार के एकांतवास सेंट्रो में भ्रष्टाचार की कहानी राजस्थान के गांव गांव में आम हो गई है ! यह समस्त बिंदु बदहाल राजस्थान की कहानी जनता की जुबानी सुना रही है भारतीय जनता पार्टी राजस्थान सरकार से मांग करती है की उपयुक्त सभी समस्याओं पर सरकार तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करें जनता के हितों के लिए हम यह लड़ाई गांव गांव ढाणी से लेकर राजस्थान की राजधानी तक लेकर जाएंगे ! इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री उमेद भाया आईटी जिला संयोजक पंडित वीरू भारद्वाज नीमराणा मंडल अध्यक्ष राकेश चौहान माजरी मंडल अध्यक्ष सुनील यादव मांडन मंडल अध्यक्ष अरुण चौहान पूर्व मंडल अध्यक्ष जय भारत सोनी किशोरी जांगिड़ मुकेश लखेरा रमेश यादव रामपाल कुमावत वेद प्रकाश खबरी धर्मवीर यादव संयोगिता जांगिड़ मोनू यादव यशपाल चौहान रविंद्र राकेश खंडेलवाल जयहिंद रामचरण सरजीत ताराचंद प्रधान रामविलास शर्मा पूरण भगत राकेश यादव एवं मंडल पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
संवाददाता जगमाल सिंह
COMMENTS