जिला जौनपुर विकासखंड मड़ियाहूं थाना तहसील मड़ियाहूं ग्राम सभा जीयनपुर ग्राम रघुनाथपुर में रोड के संबंध में रघुनाथपुर में कई वर्षों से समस्या बनी हुई है रघुनाथपुर में कई रास्ते जो राजस्व विभाग के नक्शों में अंकित है इसके बाजूद प्रधान जी के द्वारा नहीं बनवाया जा रहा है
प्रधान जी बोलते हैं कि जाओ कंप्लेंट करो कंप्लेंट करने के बावजूद भी नहीं कुछ कार्रवाई हो रहा है रघुनाथपुर में रास्ते ना होने की वजह से शादी विवाह एंबुलेंस आदि घर तक नहीं आ सकता है इस रास्ते की वजह से डेढ़ सौ लोगों का आवागमन ठप पड़ा है
अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो शव ले जाने के लिए भी सोचना पड़ता है किधर से निकलो बरसात के समय यहां के लोगों को खेत के मेड़ ऊपर से जाना पड़ता है और गांव में सिर्फ़ दो फुट कि कोली में डेढ सौ लोगों आना जाना है
COMMENTS