ऊना :-संजीव चौहान बजरंगी को मिला विभाग संयोजक बिलासपुर का दायित्व*
*तीन जिलों हमीरपुर बिलासपुर व उन्ना में देखेंगे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का कार्य*
*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कि 12 व 13 सितंबर कि ऑनलाइन प्रांत बैठक का विधिवत समापन आज शाम 3:00 बजे किया गया*
*जिसमें प्रांत संगठन मंत्री श्री नीरज डोनेरिया जी व प्रांत अध्यक्ष श्री लेखराज राणा जी का मार्गदर्शन उपस्थित कार्यकर्ताओं को मिला*
*इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष श्री लेखराज राणा जी व प्रांत संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा जी ने कुछ नवीन दायित्वों की घोषणा की जिसमें संजीव चौहान को विभाग संयोजक बिलासपुर, उदय ठाकुर जी को उन्ना जिला संयोजक राजेश जी को नालागढ़ जिला संयोजक आदर्श जी को हमीरपुर का जिला संयोजक नियुक्त किया गया*
*सभी नवीन दायित्व वान कार्यकर्ताओं ने पूर्णतया सत्य निष्ठा से दायित्व निर्वहन की अथवा बजरंग दल के मुख्य वाक्य सेवा सुरक्षा एवं संस्कार का निस्वार्थ भाव से अनुसरण करने की शपथ ली* जय श्री राम का नारा देते हुये कहा की हम अपना कार्य जिम्मेदारी, निष्ठा, और लग्न से करते आये है आगे भी ऐसे ही करते रहेंगे प्रगति मीडिया जतिन कुमार की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया
संवाददाता जतिन कुमार
सम्पर्क सूत्र :- 9816907313
ज्यादा जानकारी के लिए हमें फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते है। हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करके बैलआईकॉन को दबाएँ। 🔔और 👍जरूर करें धन्यवाद।
प्रगति मीडिया हिमाचल प्रदेश
COMMENTS