महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती मोनिका साहा
पखांजुर- पखांजुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार महिलाओं के साथ मारपीट की घटनाओं को देखते हुये *परलकोट महिला संघर्ष समिति अध्यक्ष मोनिका सहा* द्वारा बताया गया कि विगत कुछ दिनों से लगातार पखांजुर थाना में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है और जिस प्रकार से कृष्णनगर पंचायत के pv 10 नम्बर के एक परिवार के सभी महिलाओं को कुछ लोग द्वारा रात में घर मे घुस कर बेरहमी से मारा गया सभी पखांजुर अस्पताल में कई दिनों तक भर्ती रहे। जिन्होंने दुःख जताया कि हम अस्पताल से घर तक नही पहुंचे पाएं उससे पहले आरोपी बेख़ौफ़ थाने से घर पहुँच जाते है जो की बहुत बड़ा सवाल है? वही ताज़ा मामला यहाँ है कि इसेबेड़ा पंचायत के pv15 नम्बर में बेखौफ बदमाशों ने मजदूरी कर 2 बेटियों और 1 बेटे को पढ़ा रही महिला के घर रात 11 बजे घुस कर शराब के नशे में बदसुलूकी और मारपीट किया गया जिसके बाद प्रार्थी अपनी फरियाद लेकर पखांजुर थाना पहुँची, वहीं परलकोट महिला समिति की अध्यक्ष मोनिका साहा द्वारा बताया गया कि सभी जाति धर्म पार्टी से हट कर नारियों का सम्मान लो लेकर सभी लोग जब सोचते है तो पखांजुर में बेखौफ बदमाशों का इस प्रकार के घटना को अंजाम दिया जाना यहाँ के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, परलकोट की महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है, जिसपर ध्यान देने की जरूरत है वरना बड़ी घटना को नेवता देने जैसे स्थिति निर्मित हो जायेगी, आज से पहले इस क्षेत्र में महिलाओं से मारपीट की इस प्रकार की स्थिति नही थी आखिर अब ऐसी स्थिति क्यो बहुत बड़ा सवाल है लोगों में?
संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर
COMMENTS