सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न।
जौनपुर - अपर जिलाधिकारी वि.रा. रामप्रकाश की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा जनपद में घटित हो रही दुर्घटनाओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने कर्तव्यो का गम्भीरता पूर्वक निर्वहन करें।
उन्हाने निर्देश दिया कि जनपद के दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों एवं ब्लैक स्पाट के चिन्हांकन के सम्बन्ध में परिवहन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी यातायात एवं लोक निर्माण विभाग या सम्बन्धित निर्माणदायी संस्था के अधिकारी संयुक्त रूप से एक सप्ताह में समस्त चिन्हित ब्लैक स्पाॅटों का भौतिक निरीक्षण कर लें।
टीएसआई को निर्देशित किया कि सड़क पर चलने वाली भारी वाहन जो लोहे के सामान/बिल्डिग मटेरियल ढोने का कार्य कर रहे है उन वाहनों की पीछे लाल रंग का कपड़ा अवश्य लगवाये।
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु एआरटीओ एवं टीएसआई को निर्देशित किया कि जागरुकता कार्यक्रम ऐसे जगह अवश्य करे जहा पर तत्काल में दुघर्टना हो चुकी है और टैªक्टर, ट्राली के पीछे रेफलेक्टर टेप अवश्य लगवाये।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एसपी सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग के निर्देश पर सप्ताह में दो दिन हेलमेट व सीटबेल्ट न लगाने वाले वाहनो के चालकों के प्रति अभियान चलाया जाता है और उनके वाहन चालको को हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने से लाभ व न लगाने से हानि से अवगत भी कराया जाता है।
दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सीय सहायता के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि 108 एम्बुलेंस व अन्य एम्बुलेंस की स्थिति को अपडेट रखे। एनएच 231 के सीआरओ को निर्देशित किया कि मानक के अनुसार अपने रोड पर एम्बुलेंस की संख्या बढ़ा ले और लिंक रोड पर स्पीड बे्रकर यथाशीघ्र बनाकर सफेद कलर से पेंट कराये।
अपर जिलाधिकारी द्वारा स्कूल वाहन के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली छब्बीसवा संशोधन अध्याय 9(क) में दिये गये प्राविधानों को बैठक में उपस्थित विद्यालय के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। बैठक में उपस्थित प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन से नियमावली की प्रति प्राप्त कर जनपद के समस्त माध्यमिक (यू0पी0बोर्ड, सीबी0एस0ई0, आई0सी0एस0सी0) उच्च शिक्षा के विद्यालयों में प्राप्त कराना सुनिश्चित करे, तथा परिवहन एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि उक्त नियमावली के उपबन्ध/शासनादेश को अक्षरशः लागू करायेें।
बैठक में स्कूली वाहनों के नियमावली पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए मानक के अनुरूप न पाये जाने वाले स्कूल वाहनों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाय एवं बैठक में उपस्थित स्कूल प्रतिनिधियों को अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि स्कूल वाहनों के सम्बन्ध में नियमावली का अध्यन कर लें एवं मानक के अनुरूप वाहनों को ठीक कराते हुए ही वाहन का संचालन करें, स्कूली बच्चों की सुरक्षा में किसी भी एजेंसी द्वारा की गयी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
वाहन चालकों के डी0एल0 सत्यापन हेतु परिवहन विभाग को एवं चरित्र सत्यापन हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया।
बैठक में अधि0अभियन्ता राधाकृष्ण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक आरसी यादव, टीएसआई चन्दन कुमार राय, परिवहन संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह एवं जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS