प्रयागराज जैसा की लॉकडाउन के चलते लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही हैं यहां पर लोगों को खाने खाने की दिक्कतें हो रही हैं । लोग और बेरोजगार होते जा रहे हैं । जहां पर आए दिन लोग गरीब आदमी परेशान है, भूखा मर रहा है । और उनका सुनने वाला कोई नहीं है । लोगों की मुश्किलें इतनी ज्यादा बढ़ती जा रही है , कि जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है , जो आदमी धंधा करता था उसका धंधा भी नहीं चल पा रहा है ।
आम आदमी कर्जे में डूबा जा रहा है और कर्जे वाले लोगों को परेशान कर रहे हैं यहां पर जो बैंक की किस्त वह समूह व अन्य प्रकार का जो भी लोन वाले अलग परेशान कर रहे हैं । यहां पर लोग कर्जे से परेशान हैं, बता दें कि जेल रोड नैनी का रहने वाला गुड्डू जो कि रिक्शा चलाता है वह कर्जे में इतना ज्यादा डूब गया है कि वह आत्महत्या करने वाला था समय पर अगर कैफी सुल्तान ना पहुंचे होते तो वह आत्महत्या कर चुका होता जब कैफी जी ने उससे उसका कारण पूछा तो उसने रो रो कर उसके बीवी बच्चे सब रो रो कर बताने लगे कि खाने को नहीं है । और मकान मालिक किराए के लिए परेशान कर रहा है और मकान खाली करने के लिए कह रहा है ।[post_ads]
अब हम कहाँ जाएं और समूह वाले भी बहुत परेशान कर रहे हैं । और मेरी सुनने वाला कोई नहीं है । इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं यह सब सुनकर कैफी सुल्तान ने मकान मालिक से तुरंत बात की और मामला शांत कराया लेकिन यह कब तक चलेगा कब तक सरकार की मनमानी चलती रहेगी आखिर कब तक गरीब आदमी मरेगा और आज नैनी बाजार में जैसा कि बता दे कि कोरोनावायरस के चलते बीमारी को देखते हुए कैफी सुल्तान जो की भागीदारी आंदोलन मंच के युवा नेता हैं उन्होंने आज 2000 मार्क्स बाटा और लोगों को जागरूक किया कि बिना मार्क्स के घर से ना निकले जब भी घर से निकले तो मार्क्स लगाकर ही निकले और सेनीटाइजर का प्रयोग करें कि बिजली का बिल भी नहीं माफ हुआ ना स्कूल फीस माफ हुई गरीब आदमी और स्कूल फीस भी की गरीब आदमी खाएगा क्या वह देगा क्या अपने हिसाब से न्यूज़ बना दीजिए । वहाँ पर मौजूद भागीदारी आंदोलन मंच के युवा नेता कैफ़ी सुल्तान और निर्मला सुदर्शन जो की भागीदारी आंदोलन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष है।
COMMENTS