आशीष रावत मध्यप्रदेश- रीवा जिले के पडिया पंचायत के बेलहा गांव के स्कूली बच्चो ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद से मदद मांगी है....
कोरोना वायरस महामारी के चलते लग लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों और कामगारों के मसीहा बन गए है। उन्होंने और उनकी टीम ने अब तक हजारों मजदूरों और कामगारों को उनके घर पहुंचाया यही। सोनू सूद के काम को देखते हुए बच्चों ने मदद मागी है। रीवा जिले के एक स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों ने एक्टर सोनू सूद को मामा कहा और उनकी मदद करने के लिए कहा है। बच्चों ने सोनू सूद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके गांव में सड़क बनाने के लिए कहा है। स्कूल की छोटी छात्रा का कहना है कि गांव की सड़क से लिए प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन सड़क अभी तक नहीं बनी है। एक वीडियो में कई स्कूल बच्चे मिट्टी की सड़क पर खड़ें उनके घुटने से नीचे तक पानी आ रहा है। इसमें से एक छोटी छात्रा राज्य के मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए पत्र पढ़ रही है। बच्ची कहती है, " कि हम सब रीवा जिले के पडिया पंचायत के बेलहा गांव के बच्चे है। 100 से ज्यादा बच्चे पास के गांव खारा में जाते हैं, पर मेरे गांव में खारा जाने के लिए जो सड़क है, वह मिट्टी की बनी हुई है. उसमें घुटने तक दलदल है और एक नदी भी है."
सोनू मामा सरकार से बोलें
छात्रा आगे कहती है,"और हम लोग रोज दलदल में गिर जाते हैं. कपड़ें और किताबें सब खराब हो जाती हैं." इसके बाद बच्चे सोनू से अपील करते हैं। वह छात्रा कहती है, गांव की इस लेकर प्रधानमंत्री जी और शिवराज मामाजी को भी लिखा गया है, लेकिन सड़क नहीं बनाई जा रही है. सोनू सूद मामाजी आप बोल दें, ताकि हम बच्चे स्कूल तक जा सकें।
सड़क निर्माण कराए जाने को लेकर संदेश का वाचन किया है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
COMMENTS