ऊना :-(गगरेट )न्यूज़ विश्व हिंदू परिषद #बजरंग दल के #कार्यकर्ताओं ने #गगरेट प्रखंड के गांव #चलेट का किया #दौरा
#विभाग संयोजक #संजीव चौहान के नेतृत्व ग्राम चलेट में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की कार्यकारिणी गठन को लेकर शिव मंदिर में स्थानीय निवासियों के साथ बैठक की गई जिसमें गांव के वरिष्ठ नागरिकों एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
#इस अवसर पर विभाग संयोजक संजीव चौहान ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की स्थापना से लेकर मुख्य उद्देश्य #सेवा #सुरक्षा एवं #संस्कार के बारे में विस्तार से जानकारी दी
#बजरंग दल जिला उन्ना के बजरंगीयो द्वारा किए जा रहे मानव एवं गौ सेवा कार्यों के बारे में भी उपस्थित गांव वासियों को अवगत कराया
#विभाग संयोजक संजीव चौहान सहित समस्त कार्यकर्ता व गांववासियों ने गांव में ही गत 5 साल पहले बनी विवादित गौशाला का भी संज्ञान लिया
#बड़े दुख की बात है कि यह गौशाला लगभग 5 साल पहले बनकर तैयार हुई थी परंतु आज तक यहां पर एक भी गोवंश नहीं रखा गया और ना ही आज दिन तक इसके संचालन की व्यवस्था की गई
#यहां तक कि गौशाला मैं जाने के लिए रास्ता तक नहीं है क्या सोचकर यहां पर गौशाला निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई यह सब एक जांच का विषय है जिसका बजरंग दल अब पूरा संज्ञान लेगा व जल्द स्थानीय एसडीएम को इस विषय की जांच के लिए ज्ञापन देगा
#गांव चलेट के समस्त गांव वासियों के उत्साह को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जल्द ग्राम कार्यकारिणी का गठन का निर्णय लिया गया
#उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं सुरेश सोनी जी ,जनक राज जी, अश्विनी जी ,पुष्पेंद्र जी ,जनक जी ,विनोद जी और गांववासियों ने निस्वार्थ भाव से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
✍🏻#संजीव चौहान बजरंगी
#विभाग संयोजक बजरंग दल
#हिमाचल प्रदेश9816089923
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रेपोर्ट
आप सभी हमारे साथ फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर हैंडल और गूगल पर सर्च करके खबरें देख सकते है
विज्ञापन और खबर देने के लिए संर्पक सूत्र :-9816907313
COMMENTS