एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना आज हुई जब भुसावल का एक युवक यावल तालुका में न्हवी के पास टिल्या-मोहम्मंडली शिवारा में मोर नदी बेसिन में खराड़ी नामक कुख्यात गहरे तालाब में डूब गया।
इसके बारे में विस्तृत समाचार यह है कि भुसावल के छह से सात दोस्त मोहर नदी के बेसिन में न्हवी के पास तैल्या-मोहमंदली घाट के पास यात्रा के लिए गए थे।जिसमे विशाल अशोक पवार वय 27 रहा.नया एरिया भुसावल इस युवक की नदी में दुब कर हत्त्या होगयी दोस्तों ने बताया कि इस युवक का भुसावल में फोटोग्राफी का कारोबार है।[post_ads]
घटना की जानकारी होने पर, फैजपुर के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रकाश वानखड़े के मार्गदर्शन में सूरदास, उमेश पाटिल,पो.विनोद पाटिल मौके पर पहुंचे। यावल में एक ग्रामीण अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम किया गया और राकेश राजेंद्र रामटेके की सूचना पर फैजपुर पुलिस को अचानक मौत की सूचना दी गई। मुख्य कांस्टेबल राजेश बरते द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
COMMENTS