जौनपुर।
महिला का छीना गया चैन 4 दिन से नहीं लिखा गया रपट।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत सराय कालिदास ग्राम के पास जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर पति के साथ बाइक से भाई को राखी बांधने आ रही महिला से बाइक सवार बदमाशों द्वारा छीना गया चैन के मामले में महिला 3 दिन से लगा रही थाने का चक्कर नहीं लिखा गया रपट। घटना के बारे में बताया जाता है कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी अजय यादव अपनी पत्नी धर्मिला यादव को शनिवार को को लेकर अपने ससुराल कादीपुर गांव बाइक से जा रहे थे जैसे ही वह मड़ियाहूं मिर्जापुर मार्ग के सराय कालिदास ग्राम के पास पहुंचे। कि पीछे से आ रहे हैं अपाचे बाइक से दो बदमाश मुंह बांधकर धर्म जिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। पीड़िता द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई 3 दिन से पीड़िता कोतवाली का चक्कर लगा रही है लेकिन अभी तक उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सूचना द्वारा दी गई थी। उसे थाने पर बुलाया गया था। लेकिन वह अभी तक थाने आई नहीं।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS