काँगड़ा :- स्यूल खड़ डुकी रोड लिंक रोड भारी बरसात के कारण वह गया एक साल पहले 2 करोड़ की लागत से ये रोड का निर्माण किया गया था 😱😱😱❓️
इसे लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया लोगों मे भारी रोष है और लोगों ने इसे लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है लोगों का कहना है की अगर ऐसे ही काम ठेकेदार द्वारा किया जाना था तो गाँव के लोग ही मिलकर इससे अच्छा और वडिआ सड़क त्यार कर लेते ठेकेदार ने पैसा खाया और अपना पेट भरा लोगों की जान की बिना परवाह किये ही सड़क को मूल रूप से लोगों को सौंप दिया इसे ना तो किसी ने आकर चेक किया की इसमें मेटीरियल अच्छा लगा है या नही वंही प्रशासन कहता नजर आरहा है की अगर कोई भी कमी इसमें पायी जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी 😱😱😱
अब देखना ये होगा की कार्यवाही कैसी होती है या और उस ठेकेदार को फिर से कोई काम दे दिया जायेगा लोगों ने सरकार से निवेदन किया की ऐसे ठेकेदारों पर नुकेल कसी जाये और कड़ी सजा दी जाये जो हजारों लोगों की जिंदिगियो से खेलते है और अपना ही पेट भरने मे लगे है एक साल पहले ही बनी ये लिंक रोड इतनी जलदी मलबे मे तब्दील हो जायेगा किसी ने नही सोचा था प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया
जतिन कुमार
COMMENTS