प्रयागराज नैनी के कसाई मोहल्ला जेल रोड अरैेल रिसीव इलाकों में मोहर्रम जैसा त्योहार बहुत ही शांतिपूर्वक मनाया गया जैसा कि बता दें कि इतनी समय कोरोना वायरस जैसी बीमारी इस तरीके से चली है । कि लोग अपने घर से निकल नहीं पा रहे हैं । लॉकडाउन के चलते बता दें कि पुलिस प्रशासन का बहुत धन्यवाद है
जोकि वहां पर रहकर के सभी को देखते रहें भागीदारी आंदोलन मंच किए युवा नेता कैफी सुल्तान भी वहां पर पहुंचे और लोगों को समझाया की कोरोना जैसी महामारी से बचे और दूरी बनाए रखें कैसी सुल्तान जी ने लोगों को समझाया कि यह एक ऐसी बीमारी है जिसके लाइलाज है अपनी सेफ्टी अपने हाथ है हां मानते हैं कि त्यौहार भी जरूरी है , लेकिन अपनी सेफ्टी को देखते हुए सारा काम करें दूरी बनाए रखें सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे मुंह पर मार्क्स लगाकर ही घर से निकले और जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले बार-बार ना निकले घर पहुंचते ही साबुन पानी से मुंह हाथ धोएं फिर घर के अंदर जाएं और ऐसी महामारी से बचें और दूसरों को भी बचाएं सभी से दूरी बनाए रखें कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए बहुत ही शांति पूर्वक मनाया गया मोहर्रम का त्यौहार भागीदारी आंदोलन मंच के युवा नेता कैफ़ी सुल्तान भी वहाँ मौजूद थे और उन्होने सभी मित्रों और जनता से कहाँ की आप सब लोग सोशल दूरी बना कर रखे और कानून का पालन करते हुए त्यौहार बनाए।और प्रयागराज जिला प्रशासन ने वैश्विक को लेकर महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत संक्रमण को रोकने के लिए व वर्तमान में सभी त्यौहारों पर से को शांतिपूर्ण ढंग से घर पर ही मनाने का निर्देश दिया है। और प्रयाग राज के जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में गुरूवार को वे हुई मोहर्रम की बैठक में कहाँ कि आप लोग जो भी त्यौहार मनाये जा रहे है, चाहे किसी भी धर्म से जुड़े है, बहुत ही शान्तिपूर्ण ढंग से घर पर ही मनाये जायें।और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शासन के निर्देश है कि कोई भी जुलूस या मेला आदि का आयोजन नहीं किया जायेगा और न ही सामूहिक कार्यक्रम ही किया जा रहा है। और फिर उन्होंने कहा कि ईद, बकरीद आदि त्यौहारों पर आप सभी के द्वारा प्रशासन का जो सहयोग दिया गया है, उसके लिए धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि जो भी हमारी परम्परा रही हैं, वे इस वातावरण में सही नहीं बैठ रही है। हम सब को आज ज्यादा सर्तकता और सावधानी बरतने की जरूरत है। हम लोगो को समझना होगा कि कोविड-19 से कैसे उबरना है, उसपर ज्यादा ध्यान देना होगा। जिलाधिकारी ने सभी धर्मगुरूओं से कहा कि जिम्मेदारी के साथ।
COMMENTS