जौनपुर।
वृद्ध के गले से हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने दो तोला सोने की चैन छीनकर फरार हो गए।
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बाईपास पर अल सुबह मॉर्निंग वॉक करते समय 65 वर्षीय वृद्ध के गले से हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने दो तोला सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। जाते समय बदमाशों ने वृद्ध को पैरों से मारकर गिरा दिया जिससे वह चोटिल भी हो गई है।
बताया जाता है कि शिवपुर गांव निवासी अमरावती देवी 65 वर्ष गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर रही थी जैसे ही वह शिवपुर बाईपास चौराहे पर पहुंची हौसला बुलंद बाइक सवार दो बदमाश वृद्ध अमरावती के पास पहुंचकर पीछे बैठे बदमाश ने गले पर हाथ लगाया तो वह चिल्लाने लगी जिससे बदमाश ने उन्हें पैर से मारकर सड़क पर गिरा दिया और दोनो तोला सोने की चैन को गले से छीन कर फरार हो गए। सारेराह हौसला बुलंद बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
इस संबंध में जब कोतवाली प्रभारी दरोगा घनश्याम शुक्ला से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घटना की मुझे जानकारी नहीं है जांच करवाई जा रही है।बताया तो यहां तक जा रहा है कि पुलिस अमरावती के घर पहुंच कर वृद्ध के ऊपर दबाव बना रही है कि सोने की चैन नहीं बताया जाए बल्कि मारपीट की घटना से जोड़ा जाए लेकिन अमरावती की करीब 60 हजार की सोने की चैन छीने जाने से उनके आंसू नहीं रुक रहे हैं। और पैरों में गंभीर चोट आ जाने से वह चल फिर भी नहीं पा रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS