जौनपुर।
चोरी की मुकदमे में वांछित चल रहे चार शातिर चोर हुए गिरफ्तार।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जौनपुर के आदेश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी मडियाहू के निर्देशन में स्थानीय कोतवाली में दर्ज चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी घनश्याम शुक्ला मय हमराही उपनिरीक्षक शिवपूजन कांस्टेबल ,भानु प्रताप यादव, कांस्टेबल गंगेश कुमार व सी आई ओ कांस्टेबल अनिल सिंह व कांस्टेबल सर्वेश विक्रम के साथ मुखबिर की सूचना पर बीती रात को लगभग 1:00 बजे सत्तीमाई तिराहा से दो अभियुक्तों को जिसमें से मुन्ना गुप्ता उर्फ सुनील पुत्र बाबूलाल निवासी हुसैनाबाद थाना लाइन बाजार व दूसरा दीपक यादव पुत्र महेंद्र यादव निवासी ग्राम नेवादा थाना लाइन बाजार को तत्काल मौके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद किया तथा उसकी निशानदेही पर स्थानीय नगर की चुटका देवी मंदिर के पास से तीसरा अभियुक्त विश्वजीत यादव उर्फ बीसु पुत्र पतिराम यादव निवासी नेवादा थाना जफराबाद वह चौथा आरोपी करण कश्यप पुत्र तूफानी कश्यप निवासी थाना नेवादा लाइन बाजार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से भी दो अदद मोटरसाइकिल व ₹860 नगद तथा दो मोबाइल भी बरामद किया गया चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर स्थानीय कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 211/20 धारा -41, 411 ,414 ,379 ,419 ,420 ,467 ,468 ,471 ,120 बी के तहत पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS