जौनपुर
अज्ञात वाहन से टक्कर होने से बाइक सवार युवक की मृत्यु।
मड़ियाहूं नगर के सत्तीमाता मंदिर के पास बीती रात्रि के लगभग 11 बजे किसी अज्ञात वाहन से टक्कर होने से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार अरविंद कुमार यादव पुत्र अमर बहादुर यादव उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी ग्राम बुजुर्गा थाना मड़ियाहूं अपनी बाइक से जौनपुर की तरफ से गुरुवार की रात्रि में मड़ियाहूं आ रहे थे कि नगर के सत्तीमाता मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर परिजनों को जब इसकी खबर मिली तो कोहराम मच गया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS