जौनपुर
विधायक द्वारा किया गया पंचायत भवन का भूमि पूजन।
कार्यक्रम के पश्चात सुनी जनता की समस्याएं ।
जिले के जलालपुर ब्लॉक अंतर्गत केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने के टुसौरी गांव में शुक्रवार को पंचायत भवन के लिए विधिविधान से भूमिपूजन कर शिलान्यास किया और कार्यक्रम के बाद चौपाल का भी आयोजन किया गया।
शुक्रवार की दोपहर में टुसौरी गाव में 23 लाख 33 हज़ार बजट से बन रहे पंचायत भवन का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी ने विधि विधान से किया।
वही कार्यक्रम के बाद चौपाल का आयोजन करके क्षेत्रीय जनता की बिजली, पानी,सड़क और अन्य समस्याओं को भी सुना। और संबंधित विभाग के मौके पर आए अधिकारियों को समस्या का निराकरण करने के लिए आदेशित किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली की कटौती और ट्रांसफार्मर के जले होने की समस्या को प्रमुखता से विधायक के सामने रखा।
विधायक जी ने कहा कि जिस गाँव में पंचायत भवन नहीं है वहाँ बनाया जाएगा।
पंचायत भवन की देखरेख एवं इसकी सुरक्षा का दायित्व आप लोगों का है।
समारोह की अध्यक्षता बीडीओ पी के त्रिपाठी व संचालन एडीओ पंचायत उदयशंकर सिंह ने किया। प्रधान श्री राम सरोज ने सभी का स्वागत किया।
इस मौके पर एडीओ क्वापरेटिव रत्नेश सिंह ,राघवेंद्र सिंह जेई एमआई , दयाशंकर पटेल सिग्रेटरी ,राणा रणविजय सिंह , अनिल सिंह ,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष बृजेश सिंह, आरडी चौधरी, लाल प्रताप सिंह, विधानसभा मीडिया प्रभारी गोलू मिश्र, अनिल कुमार सिंह, संदीप सरोज, मनोज सिंह सगेलू , रामअवध सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह , जितेन्द्र सिंह अन्य मौजूद रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS