
पत्रकारों के सम्मान पर ठेस पहुँचाने वाले से आहात होकर पत्रकार संघ ने की शिकायत I
पखांजुर- कांकेर जिले के परलकोट नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जान जोखिम में डाल कर क्षेत्र के खबरों को शासन प्रशासन तक पहुँचाने का काम कर रहे पत्रकारों पर लगातार कुछ असामाजिक तत्वों के पेट का दर्द बना हुआ है जो किसी न किसी राजनीतिक दलों से संबंधित है और पत्रकारों द्वारा जैसे ही समाज हित मे भ्रस्टाचारियो के भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर प्रकाशित कर शासन प्रशासन के नज़रो में लाया जाता है और कार्यवाही करते हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लग जाता है तो राजनैतिक दलों से संबंध रखने वाले लोगो द्वारा पत्रकारों के कलम पर रोक लगाने का सिलसिला सुरु किया जाता है पत्रकारों पर उसकी छवि खराब करने की कोशिश में साजिशें रची जाती है और शोसलमीडिया पर जोर शोर से प्रचार प्रसार कर इतना प्रताड़ित किया जाता है ताकि हर पत्रकार इन सब साजिशों को झेल न सके और भ्रस्टाचारियो का हौसला बुलंद हो सके, मामला है पखांजुर थाना क्षेत्र का जहाँ साहेब राय द्वारा बिगत कुछ दिनों पहले भी पंचायत मामले को लेकर संवाददाता बिधान मल्लिक से नाराज़ शोसलमीडिया पर खूब ग़लत टिप्पणी की गई थी जिसकी शिकायत पखांजुर थाना में की गई थी वही 24-07-20 को किसी कपिल गोलदार द्वारा बिधान मल्लिक पर कई आरोपो पर थाने में शिकायत की गई जो कि साहेब राय के फेसबुक से पता चला जिसपर पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों पर भी कई ग़लत टिप्पणी की गई जिससे क्षेत्र के सभी पत्रकार आहात हो कर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के समस्त पत्रकारों द्वारा साहेब राय के टिप्पणी पर आहात होकर पखांजुर थाने में शिकायत की गई वही संवाददाता बिधान मल्लिक पर लगाया गया आरोप जिसमे उल्लेख है कि 2 साल पहले की घटना है घर पर चोरी हुई है जब कि 2 साल पहले वहाँ कांकेर में पदस्त रहा और न ही घर मे कभी कोई चोरी हुई जो कि सरासर ग़लत शिकायत है एक साजिश है । जिसकी जांच कर जूठा मामला दर्ज करने वालो पर कार्यवाही की मांग की गई, मामले में कई राजनीतिक ताल्लुक रखने वालों का भी हाथ है सूत्रों से मिली जानकारी
संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर
COMMENTS