जौनपुर
दो सगी बहनों सहित 13 लोगो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर क्षेत्र में मचा हड़कंप ।
मड़ियाहूं के विकासखंड रामनगर के 5 गांवो में दो सगी बहन व पति पत्नी सहित 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ।चिकित्सा अधीक्षक डॉ आलोक सिंह ने बताया कि खैरूद्दीन पुर में 3,दुहावर में दो ,बिडौरी में दो ,गुतवन में 4 ,जेठपुरा में दो लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं ।सभी को एंबुलेंस से कोबिड एल 1 अस्पताल भेजा जा रहा है। 29 जून को सभी लोगों को का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था ,जो 4 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS