जौनपुर।
अवैध शराब बिक्री के मुकदमे में फरार अभियुक्त ने किया थाने पर समर्पण।
बरसठी थाना अंतर्गत पटखौली संपत पाठक गांव का अवैध शराब बेचने एवं बनाने वाला अभियुक्त सोमवार की दोपहर को थाने में जाकर किया समर्पण।
बताया जाता है कि 31 मार्च की रात परियत ग्राम के एक घर में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री एवं उपकरण के साथ बरामद हुआ था जिसका मुख्य अभियुक्त विनोद कुमार यादव वह उसके अन्य साथी पहले से ही गिरफ्तार हो चुके है परंतु अभियुक्त लव कुश तिवारी फरार चल रहे थे उत्तर प्रदेश शासन के अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से डरकर अभियुक्त लव कुश तिवारी ने थानाध्यक्ष बरसठी मुन्ना राम धुसिया के सामने थाने में आज आत्मसमर्पण कर दिया थानाध्यक्ष द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करके उसका चालान उचित कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्त के पिता ने कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है उसे फंसाया गया है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS