जौनपुर।
टाउन एरिया कटरा में असुविधा के शिकार हुए दुकानदार ।
नगर पंचायत मड़ियाहूं द्वारा तहसील परिसर के पास मोहल्ला सदर गंज में 2 मंजिला टाउन एरिया कटरा बनाकर दुकानदारों को व्यवसाय करने हेतु आवंटित किया गया जिसमें बतौर किराएदार 50 वाणिज्यिक प्रतिष्ठान/ दुकानदार हैं। वर्तमान समय में टाउन एरिया द्वारा सदैव दुकानदारों से किराया बढ़ाए जाने की बात तो की जाती है ।परंतु जो सुविधा पूर्व में थी उसे धीरे-धीरे समाप्त भी किया जा रहा है। जिससे दुकानदार परेशान व हैरान है । कटरा में नगर पंचायत द्वारा पेशाब घर पश्चिमी हिस्से में बना हुआ था उसे समाप्त कर दिया गया है। जब दुकानदारों द्वारा इसकी शिकायत की गयी की पेशाब घर न हटाया जाए तो नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा कहा गया कि नया पेशाब घर तहसील परिसर प्रांगण में बना हुआ है तथा शौचालय निर्माण हो रहा है ।उसका दरवाजा कटरे के दुकानदारों के लिए खोला जाएगा और सभी कटरा के दुकानदार व अन्य आने जाने वाले ग्राहक और सामान्य जनता उपयोग करेगी । परंतु तहसील परिसर द्वारा उसका दरवाजा अपनी चाहर दीवारी उठाकर शौचालय अपने कब्जे में कर लिया गया। यही नहीं तहसील प्रशासन द्वारा वह पुराना रास्ता भी बंद कर दिया गया जो तहसील निर्माण के समय से आने जाने हेतु बना था । नगर पंचायत कटरा के नाली के पानी की निकासी की व्यवस्था भी ढंग की नहीं है। जिससे नाली में सदैव गंदगी व पानी भरा रहता है । जिससे सदैव दुर्गंध आती रहती है और संपूर्ण गंदगी होने के कारण मच्छर भी पैदा हो रहे हैं। जिसकी वजह से दुकानदारों को कोरोना महामारी के साथ-साथ मलेरिया ,डेंगू जैसे रोगों का भी डर सता रहा है। और इस बाबत नगर पंचायत के दुकानदारों द्वारा बार-बार नगर पंचायत से शिकायत की गई परंतु नगर पंचायत द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे नगर पंचायत के दुकानदारों में तथा आसपास के निवासियों में रोष पैदा हो रहा है।
सवाल यह है कि क्या नगर पंचायत में विकास परियोजना के तहत पूर्व में निर्मित नगर पंचायत का कटरा आता है या नहीं यह संदेह का विषय बना हुआ है। क्योंकि हर जगह विकास करने का ढिंढोरा तो पीटा जा रहा है वही नगर पंचायत के किराएदारो द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी क्यों नहीं दिया जा रहा है ध्यान जिससे उन पर कोरोना महामारी का भी खतरा बढ़ रहा है। जबकि वही एक तरफ नगर पंचायत मड़ियाहूं द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी चलाया जा रहा है।
सवाल यह है कि क्या नगर पंचायत में विकास परियोजना के तहत पूर्व में निर्मित नगर पंचायत का कटरा आता है या नहीं यह संदेह का विषय बना हुआ है। क्योंकि हर जगह विकास करने का ढिंढोरा तो पीटा जा रहा है वही नगर पंचायत के किराएदारो द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी क्यों नहीं दिया जा रहा है ध्यान जिससे उन पर कोरोना महामारी का भी खतरा बढ़ रहा है। जबकि वही एक तरफ नगर पंचायत मड़ियाहूं द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी चलाया जा रहा है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
COMMENTS