जौनपुर।
मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 73 लोगों का किया गया रैपिड एनटिज टेस्ट।
मडियाहू तहसील अंतर्गत मड़ियाहू कस्बे व तहसील में कोरोना का कहर जारी रहा शहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं में 73 तहसील कर्मियों व अन्य लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कराया गया। जिसमें तहसील के 2 लेखपाल आसाराम व साहबराम कोरोना संक्रमित पाए गए । सभी संक्रमित पाए गए लोगों को कोविड एल-1 हॉस्पिटल पूर्वांचल स्थित रखा गया। तहसील कर्मियों के लगातार पूर्णा संक्रमित पाए जाने पर पूरे तहसील में मचा हड़कंप।। हालांकि उपजिलाधिकारी कौशलेंद्र मिश्र मड़ियाहूं ने अधिकारियों और अधिवक्ताओं के लिए तहसील परिसर को सील करवा दिया है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS