पुरानी पेंशन बहाली हेतु संयुक्त मोर्चा के आह्नवान पर वृक्षारोपण 🔸🔹🔸🔹
पखांजुर- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोयलीबेड़ा द्वारा शहीद गेंदसिंह भवन पखांजुर, कांकेर में वृक्षारोपण दिनांक 12.07.2020 दिन रविवार को समस्त कर्मचारियों का राष्ट्रव्यापी मॉग
‘एक नेशन’ ‘एक पेंशन’ ‘‘हमारा मिशन -मिले पुराना पेंशन’
।इसके अतिरिक्त शिक्षको द्वारा बी.ई. ओ.कार्यालय, तहसील कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय, उपकोषागार -पखांजुर और गायत्री मंदिर परिसर में भी बृक्षारोपण किया गया एवं मांग की गयी की नवीन पेंशन योजना को तत्काल बंद कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जावे पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.पी.सिंह रावत व प्रदेश संयोजक संजय शर्मा के नेतृत्व में आज 12 जुलाई को पूरे प्रदेश सहित कांकेर जिले के सभी शिक्षकों ने पौधा रोपण कर इस आयोजन को सफल बनाया
आज के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएसन के जिला कांकेर सचिव संतोष जायसवाल और विकासखण्ड कोयलीबेड़ा अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त मांग पर हमारा सकारात्मक और अहिंसात्मक प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा। आज के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोयलीबेड़ा के सभी पदाधिकारि और शिक्षक साथी संतोष जायसवाल, भोलाप्रसाद ठाकुर, राममनोरथ रॉय, प्रकाश चौधरी, बरूण कीर्तनिया, कृष्ण पाल राणा, रामभुवन वर्मा, परिमल रॉय, शिव सागर द्विवेदी, मनोज सांडिल्य,अजित ठाकुर, प्रेमचंद सेन, जयचंद सेन, पुरुषोत्तम साहू, स्वपन पोद्दार, राजेश पॉल,दीपांकर चौधरी, श्यामल देवनाथ, फूलचंद तेता, द्वारिका प्रसाद , कलेसिंग जुर्री, योगेंद्र मरकाम, महाज्योति मंडल, आत्माराम साहू, संजय बैरागी, परमानन्द मंडावी, संभु साहा, बासुदेव बिस्वास, गौरांग बिस्वास, गणेश ढाली , दिनेश नाग और शिक्षिकायें रजमय तिवारी, रिजवाना कुरेशी,सविता पोद्दार, चुनिंदा विस्वास, शिप्रा विस्वास, पूर्णिमा अधिकारी, प्रतिभा विस्वास, भुबनेश्वरी बैध,सुमित्रा कोवाची सहित और अनेक शिक्षक साथी उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी श्री कृष्णेन्दू आईच ने दी।
पखांजुर- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोयलीबेड़ा द्वारा शहीद गेंदसिंह भवन पखांजुर, कांकेर में वृक्षारोपण दिनांक 12.07.2020 दिन रविवार को समस्त कर्मचारियों का राष्ट्रव्यापी मॉग
‘एक नेशन’ ‘एक पेंशन’ ‘‘हमारा मिशन -मिले पुराना पेंशन’
[post_ads]
के समर्थन में वृक्षारोपण किया गया छ.ग. शासन एवम भारत सरकार के समक्ष अपनी मांगो को बुलंद करते हुए आने वाले भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए ओ.पी.एस. संकल्प वृक्ष एक पेड़ पुरानी पेंशन के योजना के नाम पूरे कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के शिक्षको के द्वारा इस वृहद आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग दिया गया।इसके अतिरिक्त शिक्षको द्वारा बी.ई. ओ.कार्यालय, तहसील कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय, उपकोषागार -पखांजुर और गायत्री मंदिर परिसर में भी बृक्षारोपण किया गया एवं मांग की गयी की नवीन पेंशन योजना को तत्काल बंद कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जावे पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.पी.सिंह रावत व प्रदेश संयोजक संजय शर्मा के नेतृत्व में आज 12 जुलाई को पूरे प्रदेश सहित कांकेर जिले के सभी शिक्षकों ने पौधा रोपण कर इस आयोजन को सफल बनाया
आज के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएसन के जिला कांकेर सचिव संतोष जायसवाल और विकासखण्ड कोयलीबेड़ा अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त मांग पर हमारा सकारात्मक और अहिंसात्मक प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा। आज के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोयलीबेड़ा के सभी पदाधिकारि और शिक्षक साथी संतोष जायसवाल, भोलाप्रसाद ठाकुर, राममनोरथ रॉय, प्रकाश चौधरी, बरूण कीर्तनिया, कृष्ण पाल राणा, रामभुवन वर्मा, परिमल रॉय, शिव सागर द्विवेदी, मनोज सांडिल्य,अजित ठाकुर, प्रेमचंद सेन, जयचंद सेन, पुरुषोत्तम साहू, स्वपन पोद्दार, राजेश पॉल,दीपांकर चौधरी, श्यामल देवनाथ, फूलचंद तेता, द्वारिका प्रसाद , कलेसिंग जुर्री, योगेंद्र मरकाम, महाज्योति मंडल, आत्माराम साहू, संजय बैरागी, परमानन्द मंडावी, संभु साहा, बासुदेव बिस्वास, गौरांग बिस्वास, गणेश ढाली , दिनेश नाग और शिक्षिकायें रजमय तिवारी, रिजवाना कुरेशी,सविता पोद्दार, चुनिंदा विस्वास, शिप्रा विस्वास, पूर्णिमा अधिकारी, प्रतिभा विस्वास, भुबनेश्वरी बैध,सुमित्रा कोवाची सहित और अनेक शिक्षक साथी उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी श्री कृष्णेन्दू आईच ने दी।
COMMENTS