कांगड़ा:- कांगड़ा जिला के बीहन गांव में पहुंची और
गांव में जाकर सड़कों का हाल देखा। जो मचकुंड महादेव तक जाता है। उनको वहां के स्थाई लोगों से बात करके पता चला कि यह सड़क पिछले 70 सालों से अधूरी पड़ी हुई है। लोगों ने यह भी बताया कि यहां के जितने भी अध्यक्ष जो इस सड़क को पूरा करने की झूठी तसल्ली वोट मांगने के टाइम देते हैं, वह आज तक नहीं हुआ। वहां के स्थाई महिला
श्रीमती अनुराधा जी, से बात की और पता लगाया की क्यों आज तक यह सड़क नहीं बन पाई। उन्होंने बताया कि देहरा के मौजूदा विधायक होशियार सिंह राणा ने इसके पीछे की सड़क बनवा दी है पर इस सड़क के ऊपर जो मचकुंड महादेव तक जाती है उसके ऊपर किसी ने भी अभी तक ध्यान नहीं दिया। बिहान के महिला अध्यक्ष ने यह तक भी कहा कि हम सरकार से पूरी बात करके तथा स्थानीय लोगों की मदद से इस सड़क को बनवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं पर कई कारणों के कारण यह सड़क नहीं बन पा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा जब अध्यक्ष को वोट चाहिए होते हैं तो यह सड़क का मामला सबसे ज्यादा गंभीर माना जाता है परंतु काम के मामले में कोई भी आगे नहीं आता।
वहां के अध्यक्ष का यह कहना है कि सरकार द्वारा 25 लाख रुपया दिया जा चुका है पीडब्ल्यूडी ने यहां पर सर्वे भी कर लिया है। लोगों को गिफ्ट डीड की भी जानकारी दिलवा दी गई है और लोग इसके लिए आगे तैयार हो चुके हैं परंतु कोई भी आगे सड़क के काम करने को तैयार नहीं हो रहा। लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है जब उन्हें मंदिर या नीचे कोई काम करने जाना पड़े अगर वहां पर किसी को इमरजेंसी में हॉस्पिटल जाना पड़े तो कोई सा वाहन भी वहां तक नहीं पहुंच सकता। अतः प्रगति मीडिया की बस यही कोशिश है कि यह वीडियो और यह चर्चा आगे से आगे सरकार तक पहुंचे ताकि सरकार को भी पता चले उनके दिए गए पैसों या फंड का कहीं भी इस्तेमाल नहीं हुआ है और यह सड़क जो बिहन से मचकुंड महादेव तक जाती है उसका कार्य शुरू हो सके
प्रगति मीडिया
संवाददाता जतिन कुमार
हिमाचल प्रदेश
गांव में जाकर सड़कों का हाल देखा। जो मचकुंड महादेव तक जाता है। उनको वहां के स्थाई लोगों से बात करके पता चला कि यह सड़क पिछले 70 सालों से अधूरी पड़ी हुई है। लोगों ने यह भी बताया कि यहां के जितने भी अध्यक्ष जो इस सड़क को पूरा करने की झूठी तसल्ली वोट मांगने के टाइम देते हैं, वह आज तक नहीं हुआ। वहां के स्थाई महिला
श्रीमती अनुराधा जी, से बात की और पता लगाया की क्यों आज तक यह सड़क नहीं बन पाई। उन्होंने बताया कि देहरा के मौजूदा विधायक होशियार सिंह राणा ने इसके पीछे की सड़क बनवा दी है पर इस सड़क के ऊपर जो मचकुंड महादेव तक जाती है उसके ऊपर किसी ने भी अभी तक ध्यान नहीं दिया। बिहान के महिला अध्यक्ष ने यह तक भी कहा कि हम सरकार से पूरी बात करके तथा स्थानीय लोगों की मदद से इस सड़क को बनवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं पर कई कारणों के कारण यह सड़क नहीं बन पा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा जब अध्यक्ष को वोट चाहिए होते हैं तो यह सड़क का मामला सबसे ज्यादा गंभीर माना जाता है परंतु काम के मामले में कोई भी आगे नहीं आता।
वहां के अध्यक्ष का यह कहना है कि सरकार द्वारा 25 लाख रुपया दिया जा चुका है पीडब्ल्यूडी ने यहां पर सर्वे भी कर लिया है। लोगों को गिफ्ट डीड की भी जानकारी दिलवा दी गई है और लोग इसके लिए आगे तैयार हो चुके हैं परंतु कोई भी आगे सड़क के काम करने को तैयार नहीं हो रहा। लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है जब उन्हें मंदिर या नीचे कोई काम करने जाना पड़े अगर वहां पर किसी को इमरजेंसी में हॉस्पिटल जाना पड़े तो कोई सा वाहन भी वहां तक नहीं पहुंच सकता। अतः प्रगति मीडिया की बस यही कोशिश है कि यह वीडियो और यह चर्चा आगे से आगे सरकार तक पहुंचे ताकि सरकार को भी पता चले उनके दिए गए पैसों या फंड का कहीं भी इस्तेमाल नहीं हुआ है और यह सड़क जो बिहन से मचकुंड महादेव तक जाती है उसका कार्य शुरू हो सके
प्रगति मीडिया
संवाददाता जतिन कुमार
हिमाचल प्रदेश
COMMENTS