जौनपुर।
मड़ियाहूं विकासखंड पर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हुआ विचार विमर्श।
दिनांक 24 जुलाई 2020 को मड़ियाहूं विकासखंड पर ब्लाक प्रमुख लाल प्रताप यादव की अध्यक्षता में जिसका संचालन खंड विकास अधिकारी मड़ियाहूं ने किया उसमें जिसमें विकासखंड स्तर के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित है और साथ ही साथ मड़ियाहूं विकासखंड के सभी ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे जिसमें मुख्य चर्चा क्षेत्र में हो रहे जलजमाव पीने के पानी की व्यवस्था व शौचालय के निर्माण में स्तर का कोई कमी ना रहे और कहीं कोई कमी आ रही है तो उसे किस प्रकार व्यवस्थित किया जाए ताकि जल जमा होने से संक्रमण रोगों का फैलाव ना हो सके और वर्तमान में चल रहे कोरोना महामारी से बचा जा सके साथ ही साथ प्रत्येक गांव सभा में स्वच्छ पानी किस प्रकार लोगों को मुहैया करा सके हैंडपम्म के द्वारा ताकि पानी के पीने से किसी को रोग न हो सके और प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ पानी पीने के लिए मिल सके इस बाबत सभी ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से यह मांग की गई कि जहां-जहां उचित हो वहां हैंडपंप लगवाए जा सके और उस बारे में सभी ग्राम के प्रधानों द्वारा और क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा अपनी अपनी समस्या और सुझाव रखा उसे लागू करने का ब्लाक प्रमुख लाल प्रताप यादव ने ढंग से व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।बीडीओ राजीव कुमार ने बैठक का एजेंडा पढ़कर सुनाया। सहायक विकास अधिकारी कृषि श्रवण कुमार उपाध्याय ने बताया कि किसानों को अनुदान का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। बताया कि विभाग द्वारा गांव में अब तक 18 हजार से अधिक पौधारोपण किया गया है। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख लाल प्रताप यादव ने किया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS