जौनपुर।
कालाबाजारी करने के संदेह में पकड़ी गई 200 बोरी चावल।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत चोरारी गांव सभा के चोरारी बाजार में उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं कौशलेंद्र मिश्र के निर्देश पर आपूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार पथिक द्वारा फार्म आर्य ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा और वहां रखे गए 200 बोरी/ 200 क्विंटल चावल सरकारी कोटे का चावल होने के संदेह में जप्त किया और उसे फर्म पर ही रख कर न बेचने का निर्देश दिया फर्म के स्वामी महेश जायसवाल द्वारा बताया गया। कि फर्म गांव के किसानों की चावल खरीद कर थोक में बाहर सप्लाई करने का कार्य करती है ।यह चावल सरकारी कोटे का चावल नहीं है। आपूर्ति निरीक्षक द्वारा बोरे से चावल का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा जायेगा। कि चावल को कोटे का है कि नहीं और उन्होंने कहा कि यदि चावल सरकारी कोटे का होगा । जांच रिपोर्ट आएगी तो व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS