आज हमारा हिमाचल प्रदेश भी नही रहा अछूता पहले पालघर फिर नादेड फिर पंजाब और अब देव भूमि हिमाचल प्रदेश मे साधु संतो के साथ भी हो रहा अत्याचार और हो रही मारपीट और दुर्व्यवहार हो रहा है बहुत ही निंदनीय ये कार्य हिमाचल प्रदेश को देव भूमि कहा जाता है पूरे भारत वर्ष में हिमाचल को देव भूमि के नाम से जाना जाता है लेकिन अब यहां के साधु स्तन समाज के लोग जो दिन रात भगवान और देवी देवताओं को पूजते है उनके ऊपर कुछ ऐसे निचले स्तर की मानसिकता रखने वाले लोग उनको बुरी तरह मार रहे है सरकार के और संविधान के नियमों को ताक पर रखकर इन साधु संतो पर
अत्याचार कर रहे है ऐसी ही घटना आज जसवां के बढ़ाल नामक गांव में रात को घटित हुई बाबा का कहना है की ये बीजेपी के लोगों द्वारा किया या करवाया गया है जिसमे बाबा ने नाम भी सार्वजनिक किये है वीडियो में साधु बाबा बता रहे हैं की कैसे उनपर रात को अत्याचार किया गया बाबा किसी की बाइक से लिफ्ट लेकर अपना इलाज खुद करवाके आये बड़ा ही दुख़द ऐसा तो भारत या हमारा हिमाचल प्रदेश नही था की निहथे साधुओ को इस प्रकार
मारा या पीटा जाये पुलिस की करवाई देखने योग्य होगी की क्या कर्री है पुलिस जतिन कुमार प्रगति मीडिया क्राइम रिपोर्टर हिमाचल प्रदेश की रिपोर्ट
अत्याचार कर रहे है ऐसी ही घटना आज जसवां के बढ़ाल नामक गांव में रात को घटित हुई बाबा का कहना है की ये बीजेपी के लोगों द्वारा किया या करवाया गया है जिसमे बाबा ने नाम भी सार्वजनिक किये है वीडियो में साधु बाबा बता रहे हैं की कैसे उनपर रात को अत्याचार किया गया बाबा किसी की बाइक से लिफ्ट लेकर अपना इलाज खुद करवाके आये बड़ा ही दुख़द ऐसा तो भारत या हमारा हिमाचल प्रदेश नही था की निहथे साधुओ को इस प्रकार
मारा या पीटा जाये पुलिस की करवाई देखने योग्य होगी की क्या कर्री है पुलिस जतिन कुमार प्रगति मीडिया क्राइम रिपोर्टर हिमाचल प्रदेश की रिपोर्ट
COMMENTS