जौनपुर।
पूर्वांचल के मिनी मुलायम सिंह यादव कहे जाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता पारसनाथ यादव का देहांत हुआ लोगों में शोक व्याप्त।
जनपद जौनपुर ही नहीं पूर्वांचल के समाजवादी पार्टी के नेता कहे जाने वाले और समाजवादी पार्टी में सदैव से राजनैतिक जीवन शुरू करने वाले और अंत तक दल बदल न करके और उसी पार्टी में अपना जीवन समर्पित कर देने वाले पूर्व सांसद पूर्व मंत्री एवं अनेकों बार विधायक सांसद और मंत्री रहने वाले पारसनाथ यादव जी का आज दिनांक 12 जून 2020 को दोपहर के समय जैसे ही मृत्यु की सूचना आई जनपद वासियों व पूरे पूर्वांचल में शोक की लहर व्याप्त हो गई यह सूचना प्राप्त होते ही जनपद जौनपुर के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं पहुंचकर उन्हें राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।
उनकी शव यात्रा में अनेकों राजनैतिक नेताओं और पूर्वांचल के नेताओं व अपार जनसमूह का उपस्थित होना उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है ज्ञात हो कि स्वर्गीय पारसनाथ यादव जिला पंचायत सदस्य से अपनी राजनैतिक जीवन प्रारंभ किए और सबसे पहले जौनपुर जिले के दक्षिणांचल बरसठी विधानसभा( जो विधानसभा अब नहीं रह गया) से पहली बार समाजवादी पार्टी से विधायक हुए और इसके बाद अनेकों बार मड़ियाहूं विधानसभा , रारी विधानसभा एवं मल्हनी विधानसभा से विधायक हुए और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री भी हुए साथ ही जनपद जौनपुर के सांसद भी रह चुके थे वर्तमान समय में जनपद जौनपुर के मल्हनी विधानसभा के विधायक थे । उनका जन्म 21 जनवरी सन 1949 को कारो ग्राम सभा से जो बरसठी ब्लॉक मड़ियाहूं तहसील में स्थित है एक गरीब परिवार में हुआ था और उन्होंने अपना राजनैतिक जीवन स्वयं अपने सहारे जिया और आज 72 वर्ष की उम्र में गंभीर बीमारी की वजह से जनपद जौनपुर में स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस लिया उनकी निधन के बाद लोगों में राजनैतिक विचारधारा को त्याग कर सभी दल के लोगों ने उनको अंतिम विदाई दी विदाई देने वालों में राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ,सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव ,विधायक गण शैलेन्द्र यादव ललई, जगदीश सोनकर, पूर्व सांसद रमा कान्त यादव,पूर्व सांसद तुफानी सरोज, पूर्व मंत्री जगदीश नरायन राय, पूर्व विधायक गण गुलाब चन्द सरोज, उमाशंकर यादव, श्रद्धा यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभावती पाल , पूर्व अध्यक्ष डा अवध नाथ पाल ,सत्येन्द्र उपाध्याय, जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व एम एल सी लल्लन प्रसाद यादव, आस पास जनपदों के जिलाध्यक्ष गण उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि वर्तमान समय में उनकी बहू बरसठी ब्लाक के ब्लाक प्रमुख है और स्वर्गीय पारसनाथ यादव अपने जानने वाले लोगों एवं परिवार को बहुत व्यक्तिगत रूप से जानते थे और उनका सम्मान करते थे और उनके संपूर्ण कार्यक्रमों में व्यक्तिगत रूप से शामिल भी होते थे यही कारण था कि वह कल अपने परिवार के पौत्री की शादी ज्योति 14 जून को होने वाली थी उसमें शामिल होने के लिए कल लखनऊ से जनपद जौनपुर में आए हुए थे ताकि वह उस पारिवारिक कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से शामिल हो सके परंतु ईश्वर को यह मंजूर नहीं था और एक संघर्ष प्रिय जौनपुर जिले के नेता आज अपने जौनपुर आवास पर अपनी अंतिम सांस लेते हुए स्वर्गवास को प्राप्त हो गए उनका लोगों द्वारा अंतिम शव यात्रा शहर जौनपुर में होते हुए मड़ियाहूं तहसील व विधानसभा से गुजरते उनके आवाज निगोहा पहुंच गए हैं और जहां से उनके पुश्तैनी आवाज कारो गांव उनकी शव को ले जाया जाएगा तत्पश्चात वहां से उनके शव को अंतिम क्रिया व संस्कार हेतु मणिकर्णिका घाट वाराणसी ले जाया जाएगा और वही उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा इस घटना से लोगों में बहुत ही शोक व्याप्त है और लोगों द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिए तथा उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से कामना की जा रही है।
उनकी शव यात्रा में अनेकों राजनैतिक नेताओं और पूर्वांचल के नेताओं व अपार जनसमूह का उपस्थित होना उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है ज्ञात हो कि स्वर्गीय पारसनाथ यादव जिला पंचायत सदस्य से अपनी राजनैतिक जीवन प्रारंभ किए और सबसे पहले जौनपुर जिले के दक्षिणांचल बरसठी विधानसभा( जो विधानसभा अब नहीं रह गया) से पहली बार समाजवादी पार्टी से विधायक हुए और इसके बाद अनेकों बार मड़ियाहूं विधानसभा , रारी विधानसभा एवं मल्हनी विधानसभा से विधायक हुए और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री भी हुए साथ ही जनपद जौनपुर के सांसद भी रह चुके थे वर्तमान समय में जनपद जौनपुर के मल्हनी विधानसभा के विधायक थे । उनका जन्म 21 जनवरी सन 1949 को कारो ग्राम सभा से जो बरसठी ब्लॉक मड़ियाहूं तहसील में स्थित है एक गरीब परिवार में हुआ था और उन्होंने अपना राजनैतिक जीवन स्वयं अपने सहारे जिया और आज 72 वर्ष की उम्र में गंभीर बीमारी की वजह से जनपद जौनपुर में स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस लिया उनकी निधन के बाद लोगों में राजनैतिक विचारधारा को त्याग कर सभी दल के लोगों ने उनको अंतिम विदाई दी विदाई देने वालों में राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ,सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव ,विधायक गण शैलेन्द्र यादव ललई, जगदीश सोनकर, पूर्व सांसद रमा कान्त यादव,पूर्व सांसद तुफानी सरोज, पूर्व मंत्री जगदीश नरायन राय, पूर्व विधायक गण गुलाब चन्द सरोज, उमाशंकर यादव, श्रद्धा यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभावती पाल , पूर्व अध्यक्ष डा अवध नाथ पाल ,सत्येन्द्र उपाध्याय, जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व एम एल सी लल्लन प्रसाद यादव, आस पास जनपदों के जिलाध्यक्ष गण उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि वर्तमान समय में उनकी बहू बरसठी ब्लाक के ब्लाक प्रमुख है और स्वर्गीय पारसनाथ यादव अपने जानने वाले लोगों एवं परिवार को बहुत व्यक्तिगत रूप से जानते थे और उनका सम्मान करते थे और उनके संपूर्ण कार्यक्रमों में व्यक्तिगत रूप से शामिल भी होते थे यही कारण था कि वह कल अपने परिवार के पौत्री की शादी ज्योति 14 जून को होने वाली थी उसमें शामिल होने के लिए कल लखनऊ से जनपद जौनपुर में आए हुए थे ताकि वह उस पारिवारिक कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से शामिल हो सके परंतु ईश्वर को यह मंजूर नहीं था और एक संघर्ष प्रिय जौनपुर जिले के नेता आज अपने जौनपुर आवास पर अपनी अंतिम सांस लेते हुए स्वर्गवास को प्राप्त हो गए उनका लोगों द्वारा अंतिम शव यात्रा शहर जौनपुर में होते हुए मड़ियाहूं तहसील व विधानसभा से गुजरते उनके आवाज निगोहा पहुंच गए हैं और जहां से उनके पुश्तैनी आवाज कारो गांव उनकी शव को ले जाया जाएगा तत्पश्चात वहां से उनके शव को अंतिम क्रिया व संस्कार हेतु मणिकर्णिका घाट वाराणसी ले जाया जाएगा और वही उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा इस घटना से लोगों में बहुत ही शोक व्याप्त है और लोगों द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिए तथा उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से कामना की जा रही है।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
COMMENTS