बिजली बोर्ड के xen सरदार मौतम सिंह जी जो के इस समय नोडल ऑफिसर की सेवाएं निभा रहे हैं उन्होंने बताया बिजली बोर्ड के सभी मुलायम और अधिकारी लोक डॉन में कर्फ्यू के दौरान बड़ी अच्छी तरह से सेवाएं निभा रहे हैं लोगों को घरों में रखने का बिजली बोर्ड के लोगों का हाथ है
अगर बिजली चली जाए तो लोगों को घर में रोका नहीं जा सकता इसलिए सभी मुलाजिम सभी अधिकारी बिजली बोर्ड के बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में लोगों को दिन-रात घरों के अंदर रहने दिया. आप दिन रात बाहर ड्यूटी पर रह कर के अच्छी सेवाएं दे रहे हैं.ओग समाज सेवक अशोक लूणा जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा के सभी समाज सेवी संस्थाओं को और बुद्धिजीवी लोगों को निवेदन किया के जैसे डॉक्टर साहबान नर्स और पंजाब पुलिस को और प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा है
ऐसे ही बिजली बोर्ड के ऑफिसर अधिकारी और मुलाजिमों को सम्मानित करके उनकी हौसला अफजाई की जाए. साथ में अशोक लूणा जी गुरविंदर सिंह जी तेजवीर सिंह जी अशोक कुमार इंजीनियर कुलदीप सिंहAEE, इंजीनियर गुरनाम सिंहAE, इंजीनियर शिवदीप सिंहAE, इंजीनियर जगदीश सिंहAAE, मनजीत सिंहJE, विक्रम सिंह जेई रविंदर पाल सिंहJE, विमल कुमारJE, कमलजीत सिंहJE, अमर वीर सिंह जेई, कलदीप सिंह एचडी, एम अनिल कुमार एलडीएल ,लखबीर सिंह मीटर इंस्पेक्टर, रंजीत सिंह लाइनमैन, अनिल कुमार लाइनमैन, परमजीत सिंह लाइनमैन, मनजिंदर पाल सिंह, लाइनमैन मनप्रीत सिंह, एआईएम जसवंत सिंह एआईएम, मनजीत सिंह एआईएम, राजकुमार एआईएम, रविंद्र कुमार डीएन, जगमीत सिंह यूडीसी, मक्खन लाल यूटीसी आदि हाजिर थे
अगर बिजली चली जाए तो लोगों को घर में रोका नहीं जा सकता इसलिए सभी मुलाजिम सभी अधिकारी बिजली बोर्ड के बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में लोगों को दिन-रात घरों के अंदर रहने दिया. आप दिन रात बाहर ड्यूटी पर रह कर के अच्छी सेवाएं दे रहे हैं.ओग समाज सेवक अशोक लूणा जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा के सभी समाज सेवी संस्थाओं को और बुद्धिजीवी लोगों को निवेदन किया के जैसे डॉक्टर साहबान नर्स और पंजाब पुलिस को और प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा है
ऐसे ही बिजली बोर्ड के ऑफिसर अधिकारी और मुलाजिमों को सम्मानित करके उनकी हौसला अफजाई की जाए. साथ में अशोक लूणा जी गुरविंदर सिंह जी तेजवीर सिंह जी अशोक कुमार इंजीनियर कुलदीप सिंहAEE, इंजीनियर गुरनाम सिंहAE, इंजीनियर शिवदीप सिंहAE, इंजीनियर जगदीश सिंहAAE, मनजीत सिंहJE, विक्रम सिंह जेई रविंदर पाल सिंहJE, विमल कुमारJE, कमलजीत सिंहJE, अमर वीर सिंह जेई, कलदीप सिंह एचडी, एम अनिल कुमार एलडीएल ,लखबीर सिंह मीटर इंस्पेक्टर, रंजीत सिंह लाइनमैन, अनिल कुमार लाइनमैन, परमजीत सिंह लाइनमैन, मनजिंदर पाल सिंह, लाइनमैन मनप्रीत सिंह, एआईएम जसवंत सिंह एआईएम, मनजीत सिंह एआईएम, राजकुमार एआईएम, रविंद्र कुमार डीएन, जगमीत सिंह यूडीसी, मक्खन लाल यूटीसी आदि हाजिर थे
COMMENTS