जौनपुर।
मडियाहू विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत सिरौली के कोटेदार की धांधली प्रकाश में आई है। पीड़ित आशिक निवासी सिरौली ने बताया कि उनके गांव के कोटेदार ने उनका राशन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड आदि 1 वर्ष पहले लिया। कोटेदार द्वारा पीड़ित का चार यूनिट पड़ोस के एक विधवा के राशन कार्ड में जुड़वा दिया। पीड़ित जब दुकान पर राशन लेने जाता तो उसे यह कहकर टरका दिया जाता था कि अभी उसका राशन कार्ड नहीं बना है ।कोटेदार विधवा से अंगूठा लगवा कर उसे उसके हक का तीन यूनिट खाद्यान्न देकर बाकी चार यूनिट का खाद्यान्न खुद ले लेता था। पीड़ित को मामले की जानकारी तब हुई जब वह अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने गया तो पता चला कि उसका नाम किसी और के राशन कार्ड में दर्ज है ।पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत आपूर्ति निरीक्षक से की गई तो उन्होंने कोटेदार को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया कि क्यों नहीं यूनिट के आधार पर खाद्यान्न दिया जा रहा है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
फर्जी यूनिट के आधार पर कोटेदार द्वारा की जा रही खाद्यान्न की धाँधली।
मडियाहू विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत सिरौली के कोटेदार की धांधली प्रकाश में आई है। पीड़ित आशिक निवासी सिरौली ने बताया कि उनके गांव के कोटेदार ने उनका राशन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड आदि 1 वर्ष पहले लिया। कोटेदार द्वारा पीड़ित का चार यूनिट पड़ोस के एक विधवा के राशन कार्ड में जुड़वा दिया। पीड़ित जब दुकान पर राशन लेने जाता तो उसे यह कहकर टरका दिया जाता था कि अभी उसका राशन कार्ड नहीं बना है ।कोटेदार विधवा से अंगूठा लगवा कर उसे उसके हक का तीन यूनिट खाद्यान्न देकर बाकी चार यूनिट का खाद्यान्न खुद ले लेता था। पीड़ित को मामले की जानकारी तब हुई जब वह अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने गया तो पता चला कि उसका नाम किसी और के राशन कार्ड में दर्ज है ।पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत आपूर्ति निरीक्षक से की गई तो उन्होंने कोटेदार को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया कि क्यों नहीं यूनिट के आधार पर खाद्यान्न दिया जा रहा है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
COMMENTS