जौनपुर।
आबादी की जमीन पर टीन शेड निर्माण से नाराज ग्रामीणों द्वारा टीन शेड व दीवार गिरा कर रोका गया निर्माण कार्य।
नेवढिया थाना अंतर्गत इटियावीर गांव में आबादी की जमीन में टीन शेड रखने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर किया तोड़फोड़। बताया जाता है कि नेवढिया थाना क्षेत्र के इटियावीर गांव निवासी राजू शर्मा अपने घर के बगल दीवाल बनाकर टीन सेट लगा रहा था। इसी दौरान गांव के लगभग दर्जनभर ग्रामीण लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए, और राजू शर्मा का टीन सेड गिरा कर ध्वस्त कर दिया ।इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष नेवढिया सन्तोस राय ने बताया कि हमें मामले की जानकारी नहीं है हम बाहर हैं। यदि इस प्रकार की कोई घटना हुई होगी तो आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS