जौनपुर ।
विधायिका द्वारा किया गया तालाब सुंदरीकरण का उद्घाटन एवं वृक्षारोपण ।
विधानसभा मड़ियाहूं की विधायिका डा लीना तिवारी ने गुरुवार को विकासखंड रामपुर के ग्राम पंचायत बेनीपुर में तालाब के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन कर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों से कहा कि वृक्ष है तो ही हम सब का अस्तित्व है। पेड़ नहीं रहेंगे तो हमारा भी अस्तित्व नहीं बचेगा। पेड़ से हमें शुद्ध आक्सीजन मिलती है। जिससे हम सभी जीवित हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह आज वायुमन्डल में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है ।उस तेजी को रोकने लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए अंधाधुंध पेड़ों का कटान कर रहे हैं, जिसका दुष्प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ रहा है ।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामपुर राजीव कुमार सिंह ,ग्राम पंचायत अधिकारी वरुण कुमार, जेई संजय पान्डे ,आर एस त्रिपाठी ,राजेन्द्र पटेल, चंद्रशेखर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS