जौनपुर ।
जिले में कल की भाति आज भी जारी की गई देर शाम कोरोना पॉजिटिव की सूची। प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप।
कल की तरह आज दिनांक 23 मई 2020 जनपद जौनपुर मे जारी की गई देर शाम दूसरी सूची 21 नये कोरोना केस सुबह पाये गये थे । शाम को जिला प्रशासन द्वारा दूसरी लिस्ट जारी करने पर 11 और पॉजिटिव मरीज हुए ।इनको मिलाकर के अब जनपद में कुल 123 कोरोना पॉजिटिव केस हो गये है ।जिसमें से 11 लोग स्वस्थ होकरघर जा चुके हैं। तथा 2 व्यक्ति की मौत हुई है। और अभी भी 110 कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है।जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले के 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव सुबह ही आई थी। की शाम आते-आते दूसरी लिस्ट में 11 और कोविड-19 मरीज मिलने से जिले में हड़कम्प मच गया है । इन 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नाम निम्नवत हैं -
1- शिवकुमार नाथूपुर सिरकोनी,
2-राजकुमार नाथूपुर,
3-रोहित कुमार मथुरापुर जलालपुर,
4-मूलचंद्र मथुरापुर जलालपुर,
5- फ-- जलालपुर
6-बांकेलाल मुफ्तीगंज,
7-अरूण कुमार सिंह , रामनगर
8-शांति देवी रामनगर,
9-ब्रजमोहन पदुमपुर सिद्दीकपुर ,
10-श्रवण चौबे विशुनपुर मझवारा ,
11- शांति देवी रामनगर
सभी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
प्रगति मीडिया की अपील लोगों से यही है बिना वजह घर से न निकले जिससे आप अपना और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकें।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS