जौनपुर।
नशेड़ी पति ने मायके में सो रही पत्नी को धारदार हथियार से किया घायल।
बरसठी थाना अंतर्गत ग्राम कान्हापुर की रहने वाली लक्ष्मी पुत्री मुन्नीलाल गौतम की शादी 4 वर्ष पहले मकनपुर निवासी थाना मोड़, जिला भदोही के अनिल से हुई थी जो कि एक नशेड़ी व शराबी व्यक्ति था उसके नशे की आदत से परेशान होकर लक्ष्मी अपने मायके कान्हापुर में आकर रहती थी इसी बात को लेकर बीती रात लगभग 10:30 बजे उपरोक्त नशेड़ी अनिल आया और अपनी सो रही पत्नी श्रीमती लक्ष्मी को धारदार हथियार से मार डालने की कोशिश किया। जिससे लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई और इसकी सूचना थाना बरसठी को देने पर उसकी रपट लिख कर उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया ।
जहां उसकी इलाज चल रही है और थाना बरसठी के थानाध्यक्ष द्वारा नशेड़ी अनिल की तलाश की जा रही है जो अभी भी फरार है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
COMMENTS