जौनपुर । 
जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना बढ़ाता जा रहा है कोविड-19 मरीज मे बेतहाशा बढ़ोतरी हो रहा है । प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप।
आज  दिनांक 23 मई 2020 जनपद जौनपुर में 21 नये कोरोना केस पाये गये ।इनको मिलाकर के अब जनपद में कुल 112  कोरोना पॉजिटिव केस हो गये  है ।जिसमें से 11 लोग स्वस्थ होकरघर जा चुके हैं। तथा 2 व्यक्ति की मौत हुई है। और अभी भी  99 कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है।जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले के 21 और कोविड-19 मरीज मिलने से जिले में हड़कम्प मच गया । जिनका नाम  निम्नलिखित हैं- 
1-गीता प्रजापति करंजाकला 
2-रमेश चौहान मडियाहू 
3-मेहीलाल मडियाहू 
4-समीम शाह मडियाहू 
5-शिव शंकर गुप्ता मड़ियाहूं 
6-मोती लाल यादव मड़ियाहूं 
7-पूनम यादव बरसठी 
8-बड़े लाल मछलीशहर 
9-अहमद अली मछलीशहर 
10-रामआसरे मछलीशहर 
11-रमेश कुमार यादव पंवारा 
12-संजय गौतम मड़ियाहूं 
13-राम सजीव यादव महराजगंज 
14-प्रदीप जयसवाल बक्शा 
15-रमेश चंद्र बदलापुर 
16-संतोष कुमार सुजानगंज 
17-राम बरन सुईथाकला 
18-रमेश चंद्र सुईथाकला 
19-शेर बहादुर सिंह दामोदारा 
20-राजेश गुप्ता रामनगर 
21- मेहीलाल रामनगर
सभी 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
प्रगति मीडिया की अपील लोगों से यही है बिना वजह घर से न निकले जिससे आप अपना और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकें।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी 
क्राइम रिपोर्टर
							    
							    
							    
							    

COMMENTS