जौनपुर
दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक की मौत दूसरा ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार।
कोतवाली मड़ियाहू थाना अंतर्गत जौनपुर मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर ग्रामसभा सराय कालिदास के पास बीती रात लगभग 1:00 बजे आमने - सामने ट्रक की भिड़ंत हो गई ।जिसमें एक ट्रक अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गई और उसका चालक उसी ट्रक में फस गया और दूसरा ट्रक चालक रात होने के कारण अपने ट्रक को लेकर भाग गया ट्रक के लड़ने की आवाज सुनकर अगल-बगल के ग्रामीण लोग ट्रक के टक्कर की आवाज सुनकर पहले तो असमंजस में रहे परंतु बाद में कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो वहां देखा कि ट्रक चालक जो ट्रक संख्या यूपी 64 एच 6722 का चालक अपने ट्रक की केबिन में ही बुरी तरह फंसा हुआ ग्रामीण लोग उसे निकालने का प्रयास किया साथ ही साथ 112 नंबर पुलिस को फोन किया वह लोग मौके पर पहुंचे साथ ही साथ इसकी सूचना होने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन मौके पर अपने सहयोगियों को लेकर पहुंचे और रात में रोशनी का प्रबंध करके तथा किसी प्रकार फंसे हुए चालक को उसकी केबिन में से बड़ी देर तक प्रयास करके किसी प्रकार बाहर निकलवाया।
उसके पश्चात 108 नंबर एंबुलेंस से उसे सरकारी अस्पताल मड़ियाहूं भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल जौनपुर भेजा गया । वहां के चिकित्सकों ने भी उसकी हालत अत्यधिक गंभीर देख कर सही इलाज हेतु बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया। वहां से एंबुलेंस लेकर जब वाराणसी जा रही थी रास्ते में ही चालक की मृत्यु हो गई मृत्यु के उपरांत प्रभारी निरीक्षक द्वारा उसके आधार कार्ड एवं ड्राइवरी लाइसेंस के आधार पर उसका नाम अवनीश कुमार यादव पुत्र राम लोचन यादव ग्राम व थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ का पाया गया जिसकी सूचना उचित कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ को भेज दी गई और चालक के शव को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस जौनपुर भेज कर उचित कार्यवाही की जा रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
COMMENTS