जौनपुर।
मुंबई महाराष्ट्र से आए प्रवासी कामगार मजदूर कोरोना आश्रय स्थल में रखे गए जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए।
महाराष्ट्र मुंबई से लाए गए कामगार प्रवासी मजदूर 11 मई को भंडरिया स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लाए गए थे और जांच करते समय उनको संदेह होने पर कस्बा मडियाहू के 2 कोरोना आश्रय स्थलो में रखा गया था।
अधिक खबरें प्रवासी मजदूर के आने से जनपद जौनपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी।
जिनकी करोना जांच हेतु सेम्पल लेकर भी बी0एच0यू0 वाराणसी भेजा गया था । आज उसमें से तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए तीनों व्यक्ति में से दो व्यक्ति इनका नाम समपत पुत्र रामनाथ उम्र62 वर्ष निवासी ग्राम बासापुर , कुलदीप पुत्र संजय उम्र 24 वर्ष ग्राम हथेरा रामनगर ब्लॉक के व एक व्यक्ति सोनू पुत्र बेचन उम्र 33 वर्ष ग्राम पृथ्वीपुर रामपुर ब्लाक का तथा मड़ियाहूं तहसील के दोनों ब्लॉकों में पहले भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए जा चुके हैं।
अधिक खबरें प्रवासी मजदूर के आने से जनपद जौनपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी।
जिनकी करोना जांच हेतु सेम्पल लेकर भी बी0एच0यू0 वाराणसी भेजा गया था । आज उसमें से तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए तीनों व्यक्ति में से दो व्यक्ति इनका नाम समपत पुत्र रामनाथ उम्र62 वर्ष निवासी ग्राम बासापुर , कुलदीप पुत्र संजय उम्र 24 वर्ष ग्राम हथेरा रामनगर ब्लॉक के व एक व्यक्ति सोनू पुत्र बेचन उम्र 33 वर्ष ग्राम पृथ्वीपुर रामपुर ब्लाक का तथा मड़ियाहूं तहसील के दोनों ब्लॉकों में पहले भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए जा चुके हैं।
इससे मड़ियाहूं तहसील के नागरिकों में व पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
इसी को मद्देनजर रखते जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2020 दिन रविवार को पूरे जिले में केवल सब्जी दूध ब्रेड, मेडिकल छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखने का एलान जिलाधिकारी महोदय दिनेश सिंह द्वारा ट्वीट करके करके दिया गया जिसका पालन संपूर्ण थानाध्यक्षों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट के निर्देश दिया ।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS