जौनपुर।
गुजरात से आए श्रमिक कामगार व्यक्ति की कोरोना आश्रय स्थल पर तबीयत खराब होने से मृत्यु।
गुजरात से आए श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बरसठी ब्लॉक के खैर ग्राम निवासी रामअधार पाल उम्र लगभग 50 वर्ष जिसे मड़ियाहूं तहसील के कोरोना आश्रय स्थल कल्पना इंटर कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया था । जहां पर उसकी हालत खराब होने पर क्वॉरेंटाइन स्थल का देखरेख करने वाले कर्मचारी उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं गए हालत चिंताजनक देखकर वहां के चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल जौनपुर के लिए इलाज हेतु भेजा वहां पहुंचने पर इलाज प्रारंभ होने पर उसी दौरान कुछ देरी में उसकी मृत्यु हो गई चिकित्सकों से पूछने पर उन्होंने बताया कि इसकी तबीयत पहले से खराब थी और सफर करने के कारण तबीयत खराब होने पर इसकी मृत्यु हो गई मृत्यु का कारण कोरोना ही नहीं माना जा सकता । तब भी चिकित्सकों द्वारा उसका सैंम्पल लेकर बीएचयू वाराणसी कोरोना जांच हेतु भेज दिया गया और मृतक का शव उसके अंतिम संस्कार हेतु उसके परिवार के लोगों को दे दिया गया।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS