जौनपुर।
सगे भाइयों के बीच जमीनी विवाद में मारपीट घायल बुजुर्ग की मौत ।
नेवढिया थाना अंतर्गत गोता गांव सभा में जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के परिवारों के बीच हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग मजीद उर्फ कल्लू पुत्र बुद्धू उम्र लगभग 55 वर्ष इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18 मई 2020 समय लगभग 9:00 बजे रात्रि को जमीनी विवाद को लेकर मृतक व उसके सगे भतीजे सोनू ,नूर आलम, हसीब उर्फ दीपू ,सलमान ,दिलावर आदि मजीद की जमीन पर जो कि उसको बंटवारे में मिला हुआ था। उस पर जबरन टिनसेड रखकर निर्माण कार्य करके कब्जा करने की नियत से कार्य करने लगे मजीद व उसके परिवार के सदस्यों के मना करने पर कब्जा करने वाले सभी लोग लाठी-डंडे से आक्रामक होकर मारने पीटने लगे ।जिससे मजीद गंभीर रूप से घायल हो गया ।
आसपास व परिवार के लोगों ने आकर बीच - बचाव किया और इलाज हेतु मजीद को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई और थाने पर रात्रि में ही इसकी सूचना थाना नेवढिया को दी गई ।
नए आए हुए थानाध्यक्ष नेवढिया संतोष राय द्वारा एफ0आई0आर0 दर्ज करके मृतक को पोस्टमार्टम हेतु जिला जौनपुर उचित कार्यवाही करके भेजा गया । साथ ही अभियुक्तगण हसीब ,सलमान दिलावर ,एवं उनकी मां को गिरफ्तार कर थाने ले गए तथा एक अभियुक्त जो अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष द्वारा उचित कार्यवाही की जा रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS