जौनपुर।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
मुंबई महाराष्ट्र से ऑटो से आ रहे प्रवासी उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति कि यदुपूरी महाराष्ट्र में दुर्घटना से मृत्यु।
मड़ियाहूं थाना अंतर्गत औरैला ताजुद्दीनपुर गांव के रहने वाले राजेश कुमार यादव पुत्र शोभनाथ जो अपने परिवार सहित मुंबई में रोजी रोटी के सिलसिले में निवास करते थे वह वहां की सरकार की खाने पीने की अव्यवस्था और परिवार के बचाव हेतु ऑटो रिक्शा से मुंबई से जौनपुर के लिए चल दिए और आज सुबह लगभग 7:00 बजे उनका देहांत यदुपूरी महाराष्ट्र में ऑटो रिक्शा डिवाइडर से लड़ जाने के कारण हो गई उनके परिवार के अन्य सदस्य दुर्घटना ग्रस्त हैं और वहां अस्पताल में भर्ती हैं जिनकी हालत भी चिंताजनक है इस बात की सूचना उनके सगे बहनोंई राम सिंह यादव निवासी ग्राम सोईथा ने दी।
इससे स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाख जतन कर रहे हैं कि प्रवासी मजदूर आ जाए परंतु महाराष्ट्र के सरकार का असहयोग के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है और उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों की मृत्यु हो रही है इस पर उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के ध्यान देने की अति आवश्यकता है ताकि उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों की और उनके परिवार की जीवन रक्षा हो सके।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS