पैसा न निकालने पर खाते से पैसा वापस जाने की अफवाह पर बैंकों पर लगरही लम्बी कतार।
खेतासराय 17 अप्रैल
लॉकडॉउन के 25 वें दिन देश वैश्विक महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है सामाजिक ताला बन्दी के कारण सभी की रोजी रोजगार भी प्रभावित है एसे में जनधन खाता धरकों के खाते में इस संकट में सहायता के लिए पाँच सौ रुपया की सरकारी सहायता धनराशि लाभार्थियों के खाते में आना शुरू हो गई है लेकिन किसी ने अफवा फैला दिया है कि यदि शीघ्र ही खाते से पैसा नही निकाला गया तो वह धन राशि वापस चली जायेगी इसी को लेकर बैंकों पर लम्बी लाइन लगना सुबह से ही शुरू हो जाती है और अफरा तफरी का माहौल रहता है।
जानकारी के अनुसार इस वैश्विक महामारी को देखते हुए सरकार ने जनधन बैंक खातों में सहायता के लिए पाँच सौ रुपया तथा उज्ज्वला योजन के तहत एलपीजी गैस सिलंडर रिफिल के लिए 830 रुपया सीधे लाभर्तियों के खाते में सरकार द्वारा भेजा जारहा है जिससे सीधे और तत्काल मदद उपभोक्ताओं तक पहुँचे वही पैसा निकालने के लिए सुबह से ही बैंकों के बाहर लम्बी लाइन लगना शुरू होजाती है और कड़ी धूप में भी लोग समाजिक दूरी को धता बताते हुए अपनी बारी की प्रतीक्षा में घण्टों इंतेज़ार करते है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो पाता और भारी संख्या में भीड़ भी कस्बा खेतासराय के हर बैंकों पर एकत्रित होने लगती है इस अफवाह से क्षेत्र के लोगों में पैसे निकालने की होड़ मची हुई है।
इस सम्बंद में उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश वर्मा से पूछे जाने पर बताया कि किसी के खाते से पैसा वापस नही जाएगा अगर कोई इस तरह की भ्रामक अफवाह फैलाता है तो उसे चिन्हित करके जेल भेजा जाएगा लोग सैयम से काम लें सोशल डिस्टेंसिन का पालन करें अफवाहों से दूर रहे।
संवादाता रवि कुमार केशरी
COMMENTS