गरीब कल्याण योजना के तहत किया गया अनाज वितरण।
रिपोर्टर शाहिद शैख़ कट्ठीवाड़ा। सहकारी समिति द्वारा ग्राम हवेलिखेड़ा में आज 8 किलो गेहू एवं 2 किलो चावल का निःशुल्क वितरण किया गया।
ग्राम पंचायत की गरीब जनता को इस योजना का लाभ दिया गया। लॉक डाउन के चलते यह परिवारों का कामकाज बंद है। जिसका ध्यान रखते हुए ऐसे परिवारों को जिनके आय का साधन केवल मजदूरी है ओर जो बहुत ही दिक्कत से गुजर बसर कर रहे है ।उनके लिए इस राहत पैकेज से बहुत लाभ हो रहा है।
राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया। हितग्राहियों को बारी बारी घर से बुलाया गया जिससे कि वितरण केंद्र पर भीड़ न हो। इस मौके पर हवेलिखेड़ा समिति संचालक मोहन ,हवेलिखेड़ा पंचायत से विजय बामनिया ने राहत सामग्री का वितरण में सहयोग दिया।
संवाददाता शाहिद
रिपोर्टर शाहिद शैख़ कट्ठीवाड़ा। सहकारी समिति द्वारा ग्राम हवेलिखेड़ा में आज 8 किलो गेहू एवं 2 किलो चावल का निःशुल्क वितरण किया गया।
ग्राम पंचायत की गरीब जनता को इस योजना का लाभ दिया गया। लॉक डाउन के चलते यह परिवारों का कामकाज बंद है। जिसका ध्यान रखते हुए ऐसे परिवारों को जिनके आय का साधन केवल मजदूरी है ओर जो बहुत ही दिक्कत से गुजर बसर कर रहे है ।उनके लिए इस राहत पैकेज से बहुत लाभ हो रहा है।
राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया। हितग्राहियों को बारी बारी घर से बुलाया गया जिससे कि वितरण केंद्र पर भीड़ न हो। इस मौके पर हवेलिखेड़ा समिति संचालक मोहन ,हवेलिखेड़ा पंचायत से विजय बामनिया ने राहत सामग्री का वितरण में सहयोग दिया।
संवाददाता शाहिद
COMMENTS