चौक सब्जी मंडी ।टाण्डा,अम्बेडकरनगर चूंकि हॉटस्पॉट से बाहर है इसलिए यहाँ सब्जी मंडी में भारी भीड़ देखने की मिल रही है ,सब्जी मंडी के पास ही पुलिस सहायता केंद्र भी है।
प्रशासन की देख रेख में यहां टाण्डा के दूर दराज से लोग भी यहां सब्जियाँ लेने आते हैं, इस बार हालांकि खीरा और ककड़ी टाण्डा से बाहर नही जा रहे हैं, इसलिए अबकी बार खीरा और ककड़ी की बहुत ही ज्यादा और सस्ता है।
टाण्डा में कोरोना वायरस की गतिविधि न के बराबर है और अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव भी नही पाया गया है,गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार टाण्डा प्रसासन पूरी गतिविधि पर नजर रखे हुए है ,
रिपोर्टर-हारून रशीद(प्रगति मीडिया टाण्डा,अम्बेडकरनगर)
प्रशासन की देख रेख में यहां टाण्डा के दूर दराज से लोग भी यहां सब्जियाँ लेने आते हैं, इस बार हालांकि खीरा और ककड़ी टाण्डा से बाहर नही जा रहे हैं, इसलिए अबकी बार खीरा और ककड़ी की बहुत ही ज्यादा और सस्ता है।
टाण्डा में कोरोना वायरस की गतिविधि न के बराबर है और अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव भी नही पाया गया है,गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार टाण्डा प्रसासन पूरी गतिविधि पर नजर रखे हुए है ,
रिपोर्टर-हारून रशीद(प्रगति मीडिया टाण्डा,अम्बेडकरनगर)
COMMENTS