प्रसिद्ध व्यवसाई स्वर्गीय अशोक कुमार साहू पुत्र नारायनदास साहू का निधन 3 अप्रैल 2020 को हो गई थी कल उनका त्रोदर्शी का कार्यक्रम सराहनी तरीके से किया।
कल नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी का त्रयोदशी कार्यक्रम निर्णय लेकर उनके बच्चों ने कुछ इस तरह किया गया कि जिसकी प्रशंसा एसडीएम मड़ियाहूं सीओ व तहसीलदार एवं कोतवाल सहित आस-पड़ोस के लोगों ने किया प्रसिद्ध व्यवसाई के पुत्र अजय कुमार साहू, अभय कुमार साहू व अमन कुमार साहू भोजन का पैकेट बनवा कर नगर एवं अगल-बगल के ग्रामीण इलाकों के गरीब बस्तियों में वितरण किया इससे कोई भी गरीब भूखा ना रहे इसकी बहुत सराहना हो रही है वर्तमान समय में ऐसी व्यवस्था के आयोजन से लाकडाउन का भी उल्लंघन नहीं होगा और मोदी जी एवं योगी जी के निर्णय यानी कोई गरीब भूखा ना सोए उसकी भी व्यवस्था हो गई और लोगों/ भूखों का पेट भी भर गया और कोई भीड़ भाड़ भी नहीं हुआ।
कल नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी का त्रयोदशी कार्यक्रम निर्णय लेकर उनके बच्चों ने कुछ इस तरह किया गया कि जिसकी प्रशंसा एसडीएम मड़ियाहूं सीओ व तहसीलदार एवं कोतवाल सहित आस-पड़ोस के लोगों ने किया प्रसिद्ध व्यवसाई के पुत्र अजय कुमार साहू, अभय कुमार साहू व अमन कुमार साहू भोजन का पैकेट बनवा कर नगर एवं अगल-बगल के ग्रामीण इलाकों के गरीब बस्तियों में वितरण किया इससे कोई भी गरीब भूखा ना रहे इसकी बहुत सराहना हो रही है वर्तमान समय में ऐसी व्यवस्था के आयोजन से लाकडाउन का भी उल्लंघन नहीं होगा और मोदी जी एवं योगी जी के निर्णय यानी कोई गरीब भूखा ना सोए उसकी भी व्यवस्था हो गई और लोगों/ भूखों का पेट भी भर गया और कोई भीड़ भाड़ भी नहीं हुआ।
COMMENTS