covid19 में मजदूरों की परेशानी को देखते हुए शासन ने चालू किया काम। 2 सोसल डिस्टेंस ओर सेनेटाइजर ओर मास्क लगाकर कराया जा रहा काम।
ग्राम केरवा में covid19 कोरोना बीमारी के चलते लोकडौन होने से मजदूरों की परेशानी को देखते हुए बड़वानी जिले के ग्राम केरवा में मनरेगा योजना के तहत बेरोजगार लोगो को रोजगार का कार्य कराया जा रहा है
पूरे जिले में यह कार्य चल रहा है जिससे लोगो को लोकडौन के बावजूद भी काम मिल सके ग्राम केरवा में यह काम पूरी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कराया जा रहा है ।
वह पर उपस्थित मेट लेखराम सेन रोज़गार सचिव रवि सनोटिया जो मजदूरों को काम कराते है और उपस्थित लेते उनसे जानकारी मिली जो कि मजूदरो को सोसल डिस्टेंस रखते हुए और सेनिटाइजर का उपयोग कराते हुए सभी मजदूरों से कम करा रहे है अभी 5दिन से काम चल रहा है।मजूदरो की पानी की व्यवस्था भी की गई है .
राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट-
राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट-
COMMENTS