जौनपुर।
थाना नेवढिया अंतर्गत ग्राम सितम सराय (वृंदावन) मे एक पुत्र ने अपनी वृद्ध माता की हत्या कर अपने ही घर में उसे गाड़ दिया था जिससे इस कृत्य की घोर निंदा की जा रही है
घटना का विवरण इस प्रकार है कि ग्राम वृंदावन निवासी लालचंद पाल जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष थी उसने अपनी माँ श्रीमती बगेसरा देवी की फावड़े से मारकर हत्या लगभग तीन-चार दिन पहले रात में कर कर उसकी मृत शरीर को घर में ही गाड़ दिया था
पुलिस को घटना की सूचना लाश की दुर्गंध अगल - बगल फैलने पर ग्रामीणों द्वारा बताई गई पुलिस द्वारा आकर दुर्गंध का कारण जाना और उक्त स्थान पर खुदाई की तथा युवक से कड़ाई से पूछताछ किया तब उसने उस घटना की स्वीकारोक्ति किया और पुलिस को घटना बताया पुलिस द्वारा लाश कब्जे में कर के पोस्टमार्टम हेतु दिनांक 23-04-2020 को भेज दिया गया और युवक को गिरफ्तार कर एफ आई आर दर्ज कर लिया गया इस हत्या से लोगों में चर्चा है कि युवक द्वारा माता की हत्या करने से उसने जघन्य अपराध किया और बहुत ही गलत कार्य किया जिससे लोगों में ऐसे कपूत की बहुत चर्चा हो रही है।
थाना नेवढिया अंतर्गत ग्राम सितम सराय (वृंदावन) मे एक पुत्र ने अपनी वृद्ध माता की हत्या कर अपने ही घर में उसे गाड़ दिया था जिससे इस कृत्य की घोर निंदा की जा रही है
घटना का विवरण इस प्रकार है कि ग्राम वृंदावन निवासी लालचंद पाल जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष थी उसने अपनी माँ श्रीमती बगेसरा देवी की फावड़े से मारकर हत्या लगभग तीन-चार दिन पहले रात में कर कर उसकी मृत शरीर को घर में ही गाड़ दिया था
पुलिस को घटना की सूचना लाश की दुर्गंध अगल - बगल फैलने पर ग्रामीणों द्वारा बताई गई पुलिस द्वारा आकर दुर्गंध का कारण जाना और उक्त स्थान पर खुदाई की तथा युवक से कड़ाई से पूछताछ किया तब उसने उस घटना की स्वीकारोक्ति किया और पुलिस को घटना बताया पुलिस द्वारा लाश कब्जे में कर के पोस्टमार्टम हेतु दिनांक 23-04-2020 को भेज दिया गया और युवक को गिरफ्तार कर एफ आई आर दर्ज कर लिया गया इस हत्या से लोगों में चर्चा है कि युवक द्वारा माता की हत्या करने से उसने जघन्य अपराध किया और बहुत ही गलत कार्य किया जिससे लोगों में ऐसे कपूत की बहुत चर्चा हो रही है।
COMMENTS