रांची : सिलिंडर बुकिंग के लिए नये नियम को लागू किया गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये केंद्र सरकार ने 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की है। केंद्र सरकार के इस घोषणा के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। लोग इसी कारण हर वस्तु को जमा करने में जुटे हैं। लोग सिलिंडर की भी जमाखोरी में जुटे हैं। जिससे बुकिंग सर्वर जाम रह रहा है।
इसी को देखते हुये सिलिंडर बुकिंग के लिए नये नियम को लागू किया गया है। अब 14.2 किलो के सिंलिंडर की अगली बुकिंग 15 दिनों के बाद ही होगी। वहीं पांच किलो सिलिंडर की बुकिंग 7 दिनों के बाद ही होगी जमाखोरी को रोकने और हर लोगों तक सिलिंडर पहुंचाने की नियत से यह कदम उठाया गया है, ताकि लोगों को सिलिंडर की किल्लत का सामना न करना पड़े।
COMMENTS