विजयीपुर क्षेत्र में होम डिलीवरी के चिन्हित किये गए दुकानदार
फल विक्रेतावीरेन्द्र कुमार: एकौरा, शिवपुर, सिलमी, सितकिया, गढ़वा, निहालपुर, रसौली, पलवाहार ।
मोबाइल: 6390505798।
सर्वेश गुप्ता: गोदौरा, गनहीँ, जमकोइली, सधुवापुर
मोबाइल : 9889622982
बबलू कुमार: विजयीपुर
9795888381 पर संपर्क कर फल मंगवा सकते हैं।
सब्जी विक्रेता
रामबाबू: विजयीपुर, अमनी, गनहीँ, जमकोइली।
मोबाइल : 7080418209, 7318191935।
रामलखन: एकौरा, शिवपुर, सिलमी, निहालपुर, रसौली, पलवाहार ।
मोबाइल: 9616713900 ।
इंदल: रानीपुर बहेरा और बरैची
मोबाइल: 7084999306 ।
राहुल गुप्ता: गोदौरा, साहीपुर, सधुवापुर, जिहरवा, व्योटी, बंदूपुर, ख्योख़री
मोबाइल : 9918727212 ।
पर ग्रामीण फोन करके सब्जी मंगा सकते हैं।
खाद्य सामग्री
दीपू किराना स्टोर: विजयीपुर, एकौरा, शिवपुर, रसौली, पलवाहार, निहालपुर, गोदौरा, गनहीँ, जमकोइली, सिलमी ।
दिलीप बाबा: रानीपुर बहेरा
8601631844
शिवसरन: बरैची
8081877738 ।
मुल्लू अमनी: साहीपुर, खैरी, जिहरवा, बंदूपुर, व्योटी, साधुवापुर, ख्योख़री, अमनी गांव में किराना के समान की होम डिलीवरी करेंगे। इनसे लोग फोन करके भी सामान मंगवा सकते हैं।
मोबाइल : 8795316090, 9792829934 ।
सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि घर मे सभी आवश्यक सामान मंगवाए, कोई भी व्यक्ति समान लेने बाजार नही जाएगा। अन्यथा पुलिस कड़ी कार्यवाही कर सकती है। सामान लेने के लिये ऊपर दिए गए नंबरों पर फोन करके घर मनवाए।
आदेश
डीएम फतेहपुर
COMMENTS