रांची: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन बुधवार को रास के लिए नामांकन कर दिया है। वे तीन सेट में नामांकन पत्र भरेंगे। पहला सेट उन्होंने बुधवार को भरा, बाकी दो सेट 13 मार्च को भरेंगे। पहले चरण में 10 विधायक प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। इनमें विधायक जगरनाथ महतो, दिनेश विलियम कोंगाड़ी, मिथिलेश कुमार ठाकुर, जीगासुसरण होरो, निरल पूर्ति, भूषण तिर्की, विकास कुमार मुंडा, रामदास सोरेन, संजीब सरदार व समीर कुमार मोहंती शामिल हैं।
पर्चा दाखिल करने के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव, कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम, कृषिमंत्री बादल, झामुमो के वरिष्ठ नेता और पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, विधायक बंधु तिर्की समेत अन्य झामुमो व कांग्रेस के विधायक उपस्थित थे।
दूसरी बार रास के लिए होंगे निर्वाचित, 8 बार लोस सांसद रह चुके हैं गुरुजी
शिबू सोरेन 2020 में दूसरी बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित होंगे। इससे पहले शिबू सोरेन वर्ष 2002 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो चुके है। इससे पहले शिबू सोरेन 1980, 1989, 1991, 1996, 2002, 2004, 2009 और 2014 में दुमका संसदीय सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित हो चुके है।
COMMENTS